आगर-मालवा: शासकीय संस्थाओं में नलजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु संचालित अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित

आगर-मालवा: शासकीय संस्थाओं में नलजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु संचालित अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-22 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शालाओं, आंगनवाड़ियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य शासकीय संस्थाओं में नलजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु संचालित 100 दिवसीय अभियान अन्तर्गत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर शालाओं, आंगनवाड़ियों सहित अन्य शासकीय संस्थाओं में पर्याप्त, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था की जाने एवं निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के विषय में विस्तृत चर्चा कर, जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री मनोज भास्कर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News