आगर-मालवा: रोजगार मेले में जॉब आफ़र लेटर मिलने पर महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

आगर-मालवा: रोजगार मेले में जॉब आफ़र लेटर मिलने पर महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-08 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर मालवा जिले के सालरिया निवासी महेश शर्मा के आज बेहद प्रसन्न है उनका कहना है कि आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मे बहुत खुश हूं कि मुझे आगर में आयोजित रोजगार मेले में मारुति सुजुकी गुजरात द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया है। महेश शर्मा ने बताया कि वे लगातार नोकरी की तलाश में थे, लेकिन कहीं भी जॉब नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच उन्हें सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों से नेहरू शासकीय महाविद्यालय आगर मालवा में आज गुरुवार को लगने वाले रोजगार मेले के बारे में जानकारी मिली। मेले में आकर उन्होंने देखा कि बहुत सारी कंपनियां आई हुई है। महेश ने रोजगार मेले में अपना पंजीयन कराया। पंजीयन कराने के पश्चात उन्होंने जॉब संबंधी आवश्यक दस्तावेज मारुति सुजुकी कंपनी के समक्ष प्रस्तुत किए। कंपनी द्वारा दस्तावेज चेक कर उन्हें जॉब के लिए ऑफर लेटर दिया गया। जॉब मिलने से महेश बहुत खुश हैं तथा खुश होकर वे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा तथा जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं। साथ ही वह जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहते है कि इस प्रकार के मेले से बेरोजगारों को नई राह मिलेगी। इस प्रकार के मेले लगातार लगाते रहना चाहिए, जिससे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

Similar News