आगर-मालवा: कार्यस्थल पर कोविड-19 से सावधानी बरती जाने हेतु निर्देश जारी
आगर-मालवा: कार्यस्थल पर कोविड-19 से सावधानी बरती जाने हेतु निर्देश जारी
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शीत ऋतु में बैठक कक्ष, कार्यस्थल पर कोविड-19 से सावधानी बरती जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशानुसार उक्त निर्देशों के अनुसार बैठक में उपस्थित सभी व्यक्ति परस्पर पर्याप्त दूरी रखें। सतत् रूप से मास्क का उपयोग करें तथा श्वसन शिष्टाचार का पालन करें सतहों को, दरवाजों के हेंडिल तथा हेंडरल को अनावश्यक न छुएं। हाथों की स्वच्छता हेतु साबुन-पानी से हाथों की नियमित धुलाई करना तथा अल्कोहलयुक्त हैंड सेनेटाईजर का अनिवार्यत: उपयोग किया जाना आवश्यक है। शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावें तथा इस अवधि में आयोजित होने वाली बैठकों हेतु उपयोग में लाए जाने वाले समस्त कक्षों के बाहर अल्कोहलयुक्त हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाए एवं बैठक हॉल में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अल्कोहलयुक्त हैंड सैनेटाईजर का उपयोग किया जाए।