आगर-मालवा: गुरूवार को भी गांवों में योजनाओं के क्रियान्वय की वस्तुस्थिति से अवगत होने पहुंचे सुशासन टीम के अधिकारी
आगर-मालवा: गुरूवार को भी गांवों में योजनाओं के क्रियान्वय की वस्तुस्थिति से अवगत होने पहुंचे सुशासन टीम के अधिकारी
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा जिले में शासकीय योजनाओं के मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन, गहन मॉनिटरिंग, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु सुशासन टीम बनाकर, ग्राम पंचायतवार अधिकारियों की नियुक्ति की गई। आज गुरूवार को अधिकारियों ने पुनः अपनी नामांकित ग्राम पंचायतों के गांवों में पहुंचकर, ग्रामीणों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति देखी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि भी गांवों में उपस्थित रहे। सुशासन टीम द्वारा जिले में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी संकलित की गई। अधिकारियों द्वारा अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं विभागों से संबंधित सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों में शिकायतकर्ता से मौके पर चर्चा की उसकी समस्याओं से अवगत होते हुए समाधानकारी निराकरण संबंधित विभागों के माध्यम से समन्वय कर कार्यवाही की। राशन वितरण दुकानों का जायजा लेते वितरण संबंधी जानकारी ली गई। गांवों में कीट-प्रकोप की राहत राशि वितरण हेतु हल्का पटवारियों द्वारा कृषकों से बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान पटवारियों को निर्देशित किया कि सभी किसानों को राहत राशि का वितरण हो सकें, इसके लिए उनके बैंक खाते एवं अन्य दस्तावेज शीघ्र प्राप्त करें। ऐसे कृषक जिनकी भूमि संयुक्त खाते में दर्ज हैं, उनके संबंध में जानकारी लेकर किसी एक खातेदार के बैंक खाते में राहत राशि वितरित करने हेतु सहमति प्राप्त करें। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना मेंं हितग्राहियों को बनाए जा रहे राशन कार्ड की भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी संबंधित को निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए, ताकि उन्हें योजनान्तर्गत पांच लाख रुपए तक राशि का निःशुल्क कैशलेस उपचार चिन्हित अस्पतालों में मिल सकें। अधिकारियों द्वारा गांवों में कुपोषित बच्चों की की जानकारी भी लेकर, उन्हें पोष्टिक आहार देकर सुपोषित करने एवं निरन्तर देखरेख करने हेतु आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामों में निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यो को समयावधि में पूर्ण करवाने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच-सचिवों को निर्देशित किया गया।