आगर-मालवा: आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शहरी क्षेत्र में लगेंगे शिविर

आगर-मालवा: आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शहरी क्षेत्र में लगेंगे शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-19 08:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा कलेक्टर से अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ निशी सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान मध्यप्रदेश योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने हेतु बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग एवं जिला कम्युनिटी मैनेजर कुमारी दीपिका साहू, जिले के समस्त परियोजना अधिकारी, आयुष्मान मित्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक में बताया कि आगर-मालवा जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में आयुष्मान मध्यप्रदेश योजना के कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शहरी क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए की शहरी क्षेत्र के समस्त बीपीएल एवं समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाए। जिसके उन्हे शासन की आयुष्मान योजनान्तर्गत पांच लाख रुपए का नि:शुल्क उपचार मिल सकें। उन्होनें निर्देश दिए कि 23 दिसंबर 2020 से शहरी क्षेत्र के वार्ड में वार्ड नंबर 3 ,9, 10, 15 ,20, 23, 24 आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया जाए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शत्-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ढ़ोंडी पिटवा कर आमजनता को कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया जाए।

Similar News