कोरोना संक्रमित के मौत की जांच करने पहुंचे अपर कलेक्टर
कोरोना संक्रमित के मौत की जांच करने पहुंचे अपर कलेक्टर
डिजिटल डेस्क सीधी। विगत दिनो कोरोना पॉजिटिव मरीज को 6 घंटे तक एम्बुलेंस न मिलने से हुई मौत के मामले की अपर कलेक्टर ने जांच शुरू कर दी है। लापरवाही की जानकारी सामने आने पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने तत्काल पूरे मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली को जांच सौंपी थी।
बताया गया है कि युवक के मौत मामले की आज दोपहर जांच करने के लिए जैसे ही जिला अस्पताल अपर कलेक्टर पहुंचे वैसे ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अपर कलेक्टर ने सिविल सर्जन के चेंबर में बैठकर सिविल सर्जन व उस दिन उपस्थित डाक्टरों को जमकर फटकार लगाई गई है। एडीएम हर्षल पंचोली ने बताया कि जिला अस्पताल में चार बिंदुओं पर जांच की गई है जिसमें जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में मरीज के साथ किसी प्रकार की लापरवाही तो नही हुई, एम्बुलेंश समय पर पहुंची या नही, भर्ती होने से पूर्व जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया गया था क्या उसमें लापरवाही की गई और मरीज को बेंटिलेटर पर क्यों नही रखा गया। इस दौरान उन्होने बताया कि हमारी इस जांच में अभी कुछ लोग दोषी पाये गए है साथ ही यह जांच अभी आगे भी चलेगी अंत में कितने दोषी पाये जाते है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। वहीं श्री पंचोली ने बताया कि जिला अस्पताल में एक और सबसे बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आई है जो रात में आने वाले मरीज होते है उनका ओपीडी में रिकार्ड मेंटेन नही होता है रजिस्ट्रे्रशन के बाद सीधे डॉक्टर के पास जाते है लेकिन वहां डाक्टर नही रहते हंै जिसकी वजह से काफी परेशानी है ये भी बड़ी लापरवाही आई जो इस बिंदु को भी जांच रिपोर्ट में एड किया गया है।
इनका कहना है
जिला अस्पताल में पहुंचकर तीन बिंदुओं पर जांच की गई। एक बिंदु की जांच अभी शेष है जो जल्द ही पूरी कर ली जायेगी। तीन बिंदुओं की जांच में कुछ लोग दोषी पाये गए हैं। जल्द ही जांच को पूरा कर लापरवाहोंं के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी ताकि लापरवाहों को एक सीख मिले।
हर्षल पंचोली एडीएम, सीधी।