कार्रवाई: 27 लाख रुपए की जमीन का अतिक्रमण मुक्त किया

छिंदवाड़ा कार्रवाई: 27 लाख रुपए की जमीन का अतिक्रमण मुक्त किया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-31 05:46 GMT
कार्रवाई: 27 लाख रुपए की जमीन का अतिक्रमण मुक्त किया

 डिजिटल डेस्क , छिंदवाड़ा। वेकोलि, राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत रविवार को वार्ड क्रमांक १६ में पेंचवेली स्कूल के पीछे एक पक्का मकान ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई में वेकोलि लगभग 27 लाख रुपए कीमती जमीन को कब्जा मुक्त किया गया। यहां वेकोलि के खसरा नंबर 367 की ६ डिसमिल जमीन पर सेवानिवृत वेकोलि कामगार अली हसन और अशरफ खान ने लगभग 25 सौ स्कोर फीट में पक्का निर्माण कर लिया था।
रविवार को प्रशासन ने कब्जाधारी को मकान और जमीन से कब्जा छोडऩे अवसर दिया, इस दौरान मकान में मौजूद आवश्यक सामग्री को निकाला गया। उसके बाद दो जेसीबी मशीनों से मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान परासिया एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति, डीएसपी अनिल शुक्ल, तहसीलदार नीलिमा राजलवाल, नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड़, सीएमओ ठाकुर दुर्गेश सिंह, परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को, चांदामेटा टीआई राजेन्द्र सिंग मर्सकोले सहित पुलिस बल और नगर प्रशासन का अमला मौजूद रहा।
हत्या, मारपीट सहित 16 प्रकरण दर्ज
वेकोलि की जमीन पर कब्जा करने वाले सेवानिवृत वेकोलि कामगार हसन अली का बेटा अशरफ शातिर बदमाश है। बीते दिनों परासिया निवासी राजस्थान के चांदी व्यापारी की दमुआ में गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसमें अशरफ खान सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ और आरोपी जिला जेल में बंद है। आरोपी के खिलाफ थाना परासिया, चांदामेटा और दमुआ में हत्या, मारपीट सहित अन्य 16 प्रकरण दर्ज हैं।
तीन माह में दूसरी बार कार्रवाई  
चांदी व्यापारी की हत्या के मामले में शामिल न्यूटन चिखली निवासी भूपेन्द्र  ऊर्फ बूटा तोमर और नरेश सिंह तोमर द्वारा वेकोलि के खसरा नं. 710 की लगभग 3.27 करोड़ रुपए कीमत वाली ८० डिसमिल अर्थात् 0.31 हेक्टेयर जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तोडऩे गत 31 अक्टूबर को कार्रवाई हुई थी। आरोपी द्वारा लगभग 15 सौ वर्गफीट में कब्जा कर मकान और 5 हजार वर्गफीट में कैटल शेड बनाया था।
इनका कहना है--
वेकोलि ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सहयोग मांगा, जिसके तहत वकोलि के खसरा नंबर 367 में अली हसन और अशरफ खान द्वारा 6 डिस्टिमल जमीन और लगभग 25 सौ स्कोर फीट में किए गए पक्का निर्माण से कब्जा हटाकर वेकोलि प्रबंधन को सौपा गया।
--- मनोज कुमार प्रजापति, एसडीएम, परासिया

Tags:    

Similar News