मां से ज्यादा है बेटे की उम्र,नतीजा10 माह से बंद है 81 वर्षीय बुजुर्ग की पेंशन
मां से ज्यादा है बेटे की उम्र,नतीजा10 माह से बंद है 81 वर्षीय बुजुर्ग की पेंशन
डिजिटल डेस्क, सतना। 81 वर्ष की बुजुर्ग बेवा कमला देवी उम्र के इस नाजुक दौर में अपनी ही पेंशन के लिए बैंक के चक्कर काट रही हैं। विगत 10 माह से उनकी पेंशन बंद है। सोहावल के तरहटी निवासी कमला देवी के स्व. पति रामभद्राचार्य शिक्षक थे। सवाल ये है कि उनकी पेंशन क्यों बंद है? उन्हीं की तरह जिले में पेंशन की बहाली के लिए भटक रहे सैकड़ों बुजुर्ग पेंशन भोगियों का भी महज एक ही दर्द है कि आधार कार्ड में दर्ज उनकी जन्म तिथि त्रुटिपूर्ण है। ये त्रुटि भी आधारकार्ड बनाने वाले वेंडर की है,मगर अब सुधार के सवाल पर जहां वेंडर सुनने को तैयार नहीं है,वहीं बैंक भी अपने उपभोक्ता से सीधे मुंह बात करने को राजी नहीं है। जबकि जानकारों को कहना है कि नई व्यवस्था में आधारकार्ड में त्रुटि सुधार की जिम्मेदारी भी बैंकों की ही है। हद तो ये है कि बैंक ने आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को त्रुटिपूर्ण बता कर पेंशन बंद कर दी है। आधार कार्ड में गड़बड़ी के कारण उनका पैन कार्ड भी नहीं बन पा रहा है।
ये तो महज नमूना ,भटक रहे हैं सैकड़ों पेंशनभोगी
आधार कार्ड में त्रुटियों की अंधेरगर्दी का अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि 81 वर्ष की कमला देवी के आधार कार्ड में उनकी जन्म तिथि 1-7- 1977 दर्ज है। यानि इस हिसाब से उनकी उम्र महज 42 वर्ष है। यानि उनके बड़े बेटे और वरिष्ठ पत्रकार रामनिवास शर्मा अपनी मां की उम्र से 12 वर्ष बड़े हैं। गड़बड़ी का नंगा सच सामने होने के बाद भी सुधार का सवाल यक्ष प्रश्न बन कर खड़ा है।
समाधान की कछुआ रफ्तार
आधार कार्ड में त्रुटिसुधार की बढ़ती मांग के मुकाबले समाधान लगभग शून्य है। यही वजह है कि हर दिन सुबह से शाम सेवा केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ती है। आरोप है कि इसके लिए अधिकृत बैंक वर्कलोड की आड़ में सुधार कार्य को हाथ लगाने को तैयार नहीं हैं। जिला मुख्यालय में डाकघर, नगर निगम और जिला अस्पताल स्थित सेवा केंद्र भी काम के बोझ के कारण बमुश्किल 15-20 केस ही निपटा पा रहे हैं। इन सेवा केंद्रों में लंबी कतारें और धक्का-मुक्की आम बात हो चुकी है।
जिले में 50 सेवा केंद्र ,बंद हैं 3
जानकारों ने बताया कि जिले में आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण नए आधार कार्ड और त्रुटि सुधार के लिए मौजूदा समय में 50 सेवा केंद्र संचालित हैं। जिनमे से मझगवां,रामनगर और अरपाटन स्थित 3 सेवा केंद्र कतिपय कारणों से बंद पड़े हैं। चालू सेवा केंद्रों की तादाद 47 है। जिले के 27 आधार कार्ड सेवा केंद्र जहां विभिन्न सरकारी और निजी बैंकों के अधीन संचालित हैं, वहीं जिला ई-गर्वर्नेन्स सोसायटी के अधीन 23 आधार कार्ड सेवा केंद्र चलाए जा रहे हैं। इनके संचालन का जिम्मा निजी वेंडर के पास है।