डॉक्टर पर नर्स ने लगाया रेप का आरोप, पत्नी बोली- शिकायत झूठी

डॉक्टर पर नर्स ने लगाया रेप का आरोप, पत्नी बोली- शिकायत झूठी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-27 08:25 GMT
डॉक्टर पर नर्स ने लगाया रेप का आरोप, पत्नी बोली- शिकायत झूठी

डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। जिला अस्पताल में पदस्थ रह चुके एक डॉक्टर के खिलाफ नर्स ने दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पुलिस से की है। उस पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इधर गुरूवार को डॉक्टर की पत्नी ने पुलिस से मिलकर अपना पक्ष भी रखा और पत्नी ने पुलिस को बताया कि नर्स द्वारा की गई शिकायत झूठी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में डॉ महेन्द्र परते अस्पताल में पदस्थ रहे जिनके ऊपर एक नर्स ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत सौपी है। शिकायत के अनुसार नर्स ने बताया कि डॉ परते ने शादी का प्रलोभन देकर मई 2016 से अस्पताल कॉलोनी स्थित शासकीय कमरे में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद फरवरी 2017 में नर्स गर्भवती हो गई। जिसका पता उसे मई 2017 में लगा जिसके बाद वह डॉक्टर से शादी करने के लिए बार-बार कहती रही, लेकिन इस दौरान डॉक्टर का ट्रांसफर सिवनी हो गया। इसी बीच अगस्त 2017 में डॉक्टर ने नर्स को शादी करने के लिए जबलपुर बुलवाया जहां डॉक्टर की पत्नी ने डॉक्टर के साथ मिलकर पीडि़त नर्स को सिवनी ले गए और एक होटल में रूकवा दिया। इस दौरान होटल में तबियत खराब होने पर डॉक्टर की पत्नी ने नर्स को कुछ दवाई दी और शादी न करने की बात कहकर दोनों नर्स को वहीं छोड़कर भाग गए। इस दौरान डॉक्टर ने नर्स को जान से भी मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने नर्स की शिकायत पर डॉक्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 376बी, 376(2) व अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है। मामला दर्ज होने के बाद डॉक्टर की पत्नी भी कोतवाली पुलिस से मिलने पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि उनके पति यानि डॉक्टर पर लगाए गए आरोप निराधार है। जिस समय नर्स के द्वारा शारीरिक संबंध बनाए जाने के आरोप लगाए जा रहे है। वह डिण्डौरी में थे ही नहीं। इसी संबंध के दस्तावेज वे आरटीआई के माध्यम से जिला अस्पताल ेसे निकलवा रहे है। इधर पुलिस का कहना है कि मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। अपराध दर्ज होने के बाद सभी साक्ष्यों को जुटाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएगे। हालाकि डॉ तीन माह से ही फरार चल रहा है।
इनका कहना है
इस मामले में डॉक्टर की पत्नी ने भी अपना पक्ष रखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि डॉक्टर पर लगाए गए आरोप झूठे है। शिकायत के अनुसार उन दिनों डॉक्टर जिले में थे ही नहीं। साक्ष्यों को जुटाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
विपुल श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी

 

Similar News