आन बान शान से फहराया तिरंगा
ककरहटी आन बान शान से फहराया तिरंगा
डिजिटल डेस्क ककरहटी .। 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ककरहटी में बड़े ही आन बान शान से संस्था प्रमुखों ने तिरंगा फहराया। कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए नगर परिषद ककरहटी में कैलाश त्रिपाठी, कर्मचारियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में सीएमओ ओम त्र्यंबकेश्वर मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य सुधीर मिश्रा, शासकीय कन्या हाई स्कूल में प्राचार्य राजेंद्र अवधिया, पुलिस चौकी में प्रभारी कृष्ण मावई एसबीआई में शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार जैन व आंगनवाड़ी केंद्र 7-8 में समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया कोरोना के चलते कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए। सादगी पूर्ण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया।
आकर्षण का केंद्र रहा नवनिर्मित सोसाइटी भवन
ककरहटी में नवनिर्मित प्राथमिक कृषि साख सहकारी केंद्र मुख्य गणतंत्र दिवस पर आकर्षण का केंद्र रहा जहां सैकड़ों जनों की उपस्थिति में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने बड़े ही आन बान शान से ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सहायक आयुक्त सहकारिता पन्ना डॉ. अरुण कुमार मसराम एवं प्रशासक विष्णु कुमार दीक्षित ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ककरहटी पहुंचकर नवनिर्मित कृषि साख सहकारी समिति गोदाम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा शाम को रामचरितमानस पाठ का आयोजन भी किया गया।