जनसुनवाई में 54 आवेदन-पत्रों का हुआ निराकरण
जनसुनवाई में 54 आवेदन-पत्रों का हुआ निराकरण
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न प्रकरणों के 54 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो पाया उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। सभी अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करना होगा। जनसुनवाई में आवेदकों ने पेंशन, बिजली, पेयजल, भूमि संबंधी विवाद, सीमांकन, वेतन, निर्माण कार्य, मजदूरी भुगतान संबंधी समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।