जिले के 132 केंद्रों में 47633 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

बालाघाट जिले के 132 केंद्रों में 47633 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-02 13:42 GMT
जिले के 132 केंद्रों में 47633 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

डिजिटस डेस्क  बालाघाट।माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। इसके साथ ही जिले में बोर्ड परीक्षाओं की व्यापक तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में विद्यार्थियों की सुरक्षा और कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने को लेकर भी विभाग ने योजनाएं बनाई हैं। गौरतलब है कि कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी तथा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए जिलेभर में कुल 132 केंद्र बनाए गए हैं। आदिवासी विकास विभाग यानी जिले के ट्राइबल क्षेत्रों में दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 33 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग के 99 केंद्रों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार कक्षा दसवीं में 27 हजार 570 तथा बारहवीं में 20 हजार 63 यानी कुल 47 हजार 633 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें प्राइवेट परीक्षार्थी में शामिल हैं। 
इस बार सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा
विभागीय जानकारी के अनुसार, इस बार प्रशासन ने दूर-दराज के इलाकों में पढऩे वाले परीक्षार्थियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के समय में बदलाव किया है। जानकारी के अनुसार, दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। बताया गया कि शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों को सुविधा मुहैया कराने के मकसद से परीक्षा के समय में बदलाव किया है। 
परीक्षा, संकलन केंद्रों के अध्यक्ष चयनित
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई राज्य स्तरीय बैठक में विभाग ने सभी जिलों में परीक्षा सहायक केंद्र अध्यक्ष, संकलन केंद्र तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्रों को केंद्र तक लाने के लिए संबंधित अधिकारियों का चुनाव किया था। चयनित अधिकारियों को शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही केंद्र में अप्रिय स्थिति न बनने देने व ऐसे स्थिति को रोकने का जिम्मा भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। 
प्रोटोकॉल का पालन कराना बड़ी चुनौती
परीक्षा केंद्रों में मास्क की अनिवार्यता तथा सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकॉल का पालन कराने की विभाग के सामने बड़ी चुनौती रहेगी। हालांकि, विभाग ने इसे लेकर योजना बना ली है। विभागीय जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र में प्रत्येक परीक्षार्थी को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। साथ ही एक बैंच पर एक परीक्षार्थी को बैठाया जाएगा। इसके अलावा एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले सैनिटाइजर की बोतल की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा से एक से दो दिन पूर्व कक्ष को संपूर्ण सैनिटाइज करने की प्रक्रिया भी की जाएगी। 
7 फरवरी को होगी अहम बैठक
जानकारी के अनुसार, आगामी 7 फरवरी को शिक्षा विभाग की भोपाल में एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के साथ व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के संबंध में रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में कोरोना नियमों के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जिसके आधार पर तैयारियों को और पुख्ता किया जाएगा। 
फैक्ट फाइल
- 10वीं में 27570 परीक्षार्थी होंगे शामिल 
- 12वीं में 20063 परीक्षार्थी होंगे शामिल 
- जिले में बनाए गए हैं कुल 132 केंद्र 
- ट्राइबल क्षेत्र में बनाए गए हैं 33 केंद्र 
- स्वाध्याय छात्रों के लिए जिला मुख्यालय में 3 केंद्र बनाए गए हैं 
इनका कहना है
बोर्ड परीक्षा की तिथि सुनिश्चित हो चुकी है। परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 7 फरवरी को एक बैठक होगी, जिसमें तैयारियों की समीक्षा के साथ जरूर दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे। उस आधार पर जरूरी बदलाव किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। 
अश्विनी कुमार उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी

Tags:    

Similar News