स्कार्पियो सहित 274 सीसी कोरेक्स बरामद - नशे के विरूद्ध चलाया जा रहा है अभियान
स्कार्पियो सहित 274 सीसी कोरेक्स बरामद - नशे के विरूद्ध चलाया जा रहा है अभियान
डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस ने स्कार्पियों वाहन में भारी मात्रा में नशीली कोरेक्स सिरप को पकड़ा है। नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने वाहन सहित 274 सीसी नशीली सिरप जब्त करने में कामयाबी पाई है।
बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध चलाये गए अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी में बहरी तरफ से भारी मात्रा में कफ सिरप सीधी की तरफ लाया जाने वाला है। जिस पर थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। वरिष्ठ अधिकारियां के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी ने उपनि भूपेस बैस के नेतृत्व में टीम गठित कर बहरी की ओर रवाना किया गया। रजडिहा पुल के पास एक सफेद कलर की स्कार्पियों तेज गति से सीधी की तरफ आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोंंका गया। जिस पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने कुछ दूर पर पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा जब स्कार्पियो वाहन को तलाशी ली गई तो उसमें 274 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप पाई गई। उक्त पकड़े गए दोनो लोगों से पूंछतांछ की गई तो उन्होने अपना नाम राहुल गुप्ता पिता गुलाब गुप्ता निवासी कुचवाही एवं रावेन्द्र सिंह कौशिक पिता सत्य प्रताप सिंह निवासी उपनी का होना बताया गया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त लोगों से कागजात की मांग की गई किंतु किसी तरह से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किए गए। पुलिस टीम द्वारा स्कार्पियों वाहन सहित दोनो आरोपियों को कोतवाली लाया गया। आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से 274 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप, 2 नग मोबाईल एवं एक स्कार्पियो वाहन जिसका नंबर एमपी 53 टीए 1400 कुल कीमत 4 लाख 37 हजार रूपये जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों ने उत्तर प्रदेश की सीमा हनुमना जिला रीवा से क्रय कर सीधी जिले में बिक्री करने की बात कबूली गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में उपनि भूपेश बैश, उपनि आकाश सिंह राजपूत, प्रआर. तिलकराज सिंह सेंगर, आर. आजाद खान, विक्रम सिंह, सुनील बागरी, अनूप ंिसंह, आलोक त्रिपाठी एवं आरक्षक चालक सुरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
टीम को एसपी करेंगे पुरस्कृत
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार कुंमावत द्वारा नशे के तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। अगर कहीं भी नशे का व्यापार हो रहा है तो लोग बेझिझक पुलिस को सूचना देें पुलिस इस पर तत्काल कार्रवाई करेगी।