एक साथ मिले 10 नये पाजटिव - कुल 119 संक्रमित, 79 ने जीती कोरोना से जंग ; 39 एक्टिव केस
एक साथ मिले 10 नये पाजटिव - कुल 119 संक्रमित, 79 ने जीती कोरोना से जंग ; 39 एक्टिव केस
डिजिटल डेस्क सीधी। जिले में फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले पांच दिन से लगातार कोरोना पाजटिव मरीज मिल रहे हैं। अबकि एक साथ 10 मरीज मिले हैं। इसमे कुछ शहरी क्षेत्र के हैं तो कुछ ग्रामीण क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि 6 अगस्त को 10 केस की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पहला पॉजिटिव केस 27 वर्षीय नेबुहा सेमरिया सीधी का, दूसरा 33 वर्षीय कोतरकला पेट्रोल पंप के पास सीधी का रहने वाला है और जिला अस्पताल में कार्यरत है, तीसरा 30 वर्षीय लोहिया हिनौता टोला कमर्जी सीधी का, चौथा 28 वर्षीय आजाद नगर वार्ड नंबर 14 गली नंबर 2 का, पांचवा 28 वर्षीय ग्राम पड़ैनिया सीधी का, छठवां 24 वर्षीय बनिया कॉलोनी सीधी का, सातवां 27 वर्ष सम्राट चौक सीधी का, आठवां केस 32 वर्षीय ग्राम पिपरा चौकी रामपुर नैकिन सीधी का, नौवा 32 वर्षीय ग्राम हटवा सीधी से और दसवां पॉजिटिव केस 36 वर्षीय ग्राम कोचिटा दिलीप बिल्डकॉन कैंप रामपुर नैकिन सीधी का है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज 8 लोगों की रिसैंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी एवं उनकी उपचार की अवधि भी पूर्ण हो चुकी थी उन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर घर भेज गया है। अब कोरोना से जंग जीतने वाले कुल 79 हो गए है। अभी तक जिले में कुल 119 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और एक्टिव केस 39 है।