नवी मुंबई: डीबी पाटील हवाई अड्डे से विमान ने भरी उड़ान, सिग्नल टेस्टिंग के तहत एएआई की कवायद
- बुधवार को सिग्नल टेस्टिंग
- डीबी पाटील हवाई अड्डे से विमान ने भरी उड़ान
डिजिटल डेस्क, मुंबई. पनवेल में बन रहे डीबी पाटील हवाई अड्डे पर बुधवार को सिग्नल टेस्टिंग हुई। इसमें एक विमान ने यहां से उड़ान भरी। इस हवाई अड्डे के मार्च 2025 तक पूरी क्षमता से काम करने की घोषणा सरकार ने की है। बुधवार को उड़ान भरनेवाला विशेष विमान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का था।नवी मुंबई का डीबी पाटील एयरपोर्ट मुंबई को मिलनेवाला तीसरा एयरपोर्ट है। बुधवार को यहां से विमान ने जब उड़ान भरी तो आसपास के लोगों में कौतुहल का माहौल था।
इस एयरपोर्ट के काम शुरू करने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ रहा उड़ानों का बोझ कम होगा। 13 जुलाई को केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने नवी मुंबई एयरपोर्ट क्षेत्र का दौरा किया था। 2023 के आकलन अनुसार नवी मुंबई एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 25 मिलियन यात्रियों की होगी, जो 2027 तक बढ़ाकर 40 मिलियन कर दी जाएगी। इस हवाई अड्डे का निर्माण नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।