नरसिंहपुर: निलंबित पुलिस आरक्षक ने नर्स पर चाकू से किया हमला
दोनों के बीच पूर्व में था प्रेम प्रसंग, कुछ माह पूर्व नर्स ने दर्ज करवाया था रेप का मामला
डिजिटल डेस्क,नरसिंहपुर।
मंगलवार की रात्रि को जिला मुख्यालय में हुई सनसनीखेज वारदात में एक निलंबित पुलिस आरक्षक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी जान लेने की कोशिश की। जब वह अचेत होकर फर्श पर गिर गई तो उसे मृत समझकर आरक्षक खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील के ग्राम डुंगरिया निवासी अनिल पिता कारू बेलवंशी 33 वर्ष आरक्षक के रूप में पुलिस लाईन में पदस्थ था। उसका जिले में पदस्थ एक 30 वर्षीय स्टॉफ नर्स से प्रेम प्रसंग था। आरक्षक पहले से विवाहित था। इस कारण दोनों के बीच अनबन होती रहती थी। जिसके चलते इसी वर्ष अप्रेल माह में नर्स द्वारा आरक्षक के विरूद्ध रेप का मामला दर्ज कराया गया था। जिससे उसे जेल जाना पड़ा और वह विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया। कुछ दिनों पूर्व ही वह जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आया था। अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के उद्देश्य से रात्रि के वक्त वह उसके किराए के मकान में पहुंचा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस हुई और आरक्षक ने सब्जी काटने वाले चाकू से नर्स की गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ प्रहार किए। जब वह रक्तरंजित अवस्था में अचेत होकर नीचे गिर गई तो उसने उसी के दुपट्टे को सीलिंग फेन के एंगल सें बांधकर फांसी लगा ली। नर्स के ड्यूटी पर न पहुंचने और फोन रिसीव न करने के कारण उसके स्टॉफ के कुछ लोग उसके घर पहुंचे तो देखा कि अंदर से दरवाजा लगा हुआ है। उन्होंने धक्का देकर दरवाजे को खोला और नर्स को इलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर डायल 100 सहित कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे भी स्टॉफ सहित मौके पर पहुंच गए और आरक्षक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।