जबलपुर: युवक का मोबाइल गिरा खाते से निकले 74 हजार

  • शहपुरा थाने में पीड़ित की शिकायत पर जाँच शुरू
  • 3 अलग-अलग खातों में उसके मोबाइल फोन से 74 हजार 7 सौ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है।
  • पीड़ित की शिकायत पर पुलिस खाते से रकम उड़ाने वाले की पतासाजी में जुटी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-19 13:23 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले भूपेंद्र सिंह नामक युवक ने थाने में शिकायत देकर बताया कि विगत दिनों नर्मदा दर्शन करने के लिए झांसी घाट जाते समय उसका मोबाइल गिर गया था।

उसने अपनी सिम बंद करवाकर दूसरी सिम ली और मोबाइल चालू किया तो पता चला कि उसके खाते से 74 हजार 7 सौ रुपये निकाले गये हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस खाते से रकम उड़ाने वाले की पतासाजी में जुटी है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक द्वारा की गयी शिकायत में बताया गया कि नर्मदा दर्शन के लिए जाते समय बिल पठार गाँव के पास उसका मोबाइल गुम हाे गया था। कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था जिसके बाद उन्होंने शहपुरा थाने में मोबाइल गुमने की रिपाेर्ट दर्ज कराई और घर चला गया था।

अगले दिन मोबाइल की सिम बंद कराई और दूसरी सिम लेकर दूसरे मोबाइल पर लगाई जिसके बाद मोबाइल पर मैसेज आया जिससे पता चला कि 3 अलग-अलग खातों में उसके मोबाइल फोन से 74 हजार 7 सौ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। पुलिस शिकायत की जाँच में जुटी है।

Tags:    

Similar News