जबलपुर: हादसे में घायल हुए एसएएफ कर्मी को एयर एम्बुलेंस से भेजा भोपाल
- सड़क दुर्घटना में मल्टीपल हेड इंजरी आई थी, तभी से वे वेन्टिलेटर पर हैं।
- उपचार के लिए जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
- हालात में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने एम्स भोपाल भेजने का निर्णय लिया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। चारपहिया वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए कटनी के एसएएफ हेड कांस्टेबल को पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा से भोपाल एम्स भेजा गया है। घायल हेड कांस्टेबल का उपचार जबलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था।
स्थिति में सुधार न होने पर हेड कांस्टेबल के परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें एयर लिफ्ट कर एम्स भोपाल ले जाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने आग्रह किया था, जिसके बाद नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई।
प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा की अनुशंसा पर पीड़ित को पीएमश्री एयर एम्बुलेंस से निःशुल्क परिवहन हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त एवं कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी गई। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे घायल हेड कांस्टेबल और उनके बेटे अमन को डुमना एयरपोर्ट से रवाना किया गया। एयर एम्बुलेंस रीवा से डुमना पहुँची थी।
लाेक निर्माण मंत्री भी पहुँचे डुमना| लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने डुमना एयरपोर्ट पहुँचकर श्री राय को उपचार के लिए भोपाल रवाना किया। श्री सिंह ने इस मौके पर घायल हेड कांस्टेबल के पुत्र अमन राय से बात की और पिता के बेहतर उपचार हेतु शासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चारपहिया वाहन की टक्कर से हुए थे घायल | जानकारी के अनुसार एसएएफ की 18वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल ललित राय बीते 7 जून की रात करीब 8.20 बजे कटनी के झिंझरी में हुई सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे।
वे शासकीय मोटर साइकिल से पुलिस लाइन कैम्प जा रहे थे, तभी पुलिस पेट्रोल पम्प झिंझरी के पास एक चारपहिया वाहन से टक्कर हो गई। उन्हें उपचार के लिए जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ हालात में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने एम्स भोपाल भेजने का निर्णय लिया।
पुत्र अमन ने बताया कि पिता को सड़क दुर्घटना में मल्टीपल हेड इंजरी आई थी, तभी से वे वेन्टिलेटर पर हैं।