जबलपुर: 4 बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी ऊपर से महिला सूदखोर की प्रताड़ना
- चेक व दस हजार रुपए छीने, 50 हजार देकर 1 लाख ब्याज के वसूले
- मूल राशि में से 30 हजार रुपए किश्तों में ज्योति को दे चुकी हैं।
- महिला से सूदखोर महिला ने तीन चेक व दस हजार रुपए छीन लिए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पति की मौत के बाद चार बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठा रही महिला को जरूरत पड़ने पर एक महिला से ब्याज पर रुपए लेना बहुत महँगा पड़ गया। महिला व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा ब्याज के साथ मूल राशि के लिए लगातार परेशान किया जा रहा है।
परेशानी से बचने के लिए पुलिस से गुहार लगाई गई पर वहाँ भी सुनवाई नहीं हुई। महिला से सूदखोर महिला ने तीन चेक व दस हजार रुपए छीन लिए। अब महिला न्याय पाने अपनी बेटियों के साथ भटक रही है पर उसकी व्यथा पर मदद करने वाले कोई आगे नहीं आ रहे हैं।
50 हजार रुपए लिए थे महिला ने उधार
हाथीताल गुडलक डुप्लेक्स निवासी अनुराधा तिवारी पति स्व. चंद्रमणी तिवारी ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ज्योति भांगडे नामक महिला से दो साल पहले 50 हजार रुपए उधार लिए थे।
मूल राशि में से 30 हजार रुपए किश्तों में ज्योति को दे चुकी हैं। इसके अलावा वे प्रतिमाह 5 हजार रुपए ब्याज देते आ रही हैं और करीब एक लाख रुपये दे चुकी हैं। उससे 20 प्रतिशत ब्याज लेने की बात कही जा रही है, उसके बाद भी उसके घर पर आकर तथा रास्ते में रोककर अभद्रता की जाती है।
मारपीट करने का भी कई बार प्रयास किया गया है। अनुराधा ने बताया कि उसके पास वीडियो है, जिसमें ज्योति ब्याज की रकम धमकी देते हुए घर पर आकर वसूल कर रही है।
झूठा आरोप लगा रही महिला
वहीं सूदखोरी के आरोप में घिरी महिला ज्योति भांगडे से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने ब्याज पर रुपए नहीं दिए हैं। महिला से हमने चेक व दस हजार रुपए नहीं छीने हैं। अनुराधा को उधार रुपए दिए हैं और वह हमारी रकम वापस नहीं कर रही है। ज्योति के बेटे व बेटी का भी यही कहना है कि महिला झूठा आरोप लगा रही है, हमारी माँ ने ब्याज पर रुपए नहीं दिए हैं।
पुलिस ने कहा
गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा से ज्योति भांगडे के खिलाफ शिकायत के संबंध में पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि ज्योति व शिकायतकर्ता महिला अनुराधा को बुलाया गया था। दोनों के कथन लिए गए पर दोनों ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। दोनों पक्षों को कोर्ट जाने की सलाह दी गई है।
इस पर करें शिकायत
अगर आप या आपके परिजन अथवा मित्र, किसी सूदखोर से प्रताड़ित हैं तो उस सूदखोर की पूरी जानकारी ई-मेल soodkhorabhiyan@gmail.com या व्हाट्सएप नंबर 9425357204 में दे सकते हैं।
पुलिस में शिकायत भी कर चुकी महिला
पीड़ित महिला अनुराधा का कहना है कि सूदखोरी से परेशान होकर उसने गोरखपुर थाने में ज्योति भांगडे के खिलाफ शिकायत की थी। 16 जून को दी गई शिकायत में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बाद महिला के द्वारा उल्टे और धमकी दी जाने लगी। अब वह व उसकी बेटियाँ भयभीत हैं और उन्हें घर से भी निकलने में डर लगता है।