जबलपुर: बारिश ठीक से शुरू भी नहीं हुई और बिजली गुल से लोग परेशान
- राइट टाउन, नेपियर टाउन, मदन महल और काँचघर में हजारों लोग हुए हलाकान
- बिजली अधिकारियों का कहना था कि कोई बड़ी समस्या नहीं थी बस बिजली ट्रिप हो रही थी।
- कार्यालयों में इस समस्या के कारण काम नहीं हो पा रहा था।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मानसून ने अभी ठीक से आमद भी नहीं दी है कि बिजली ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। बुधवार को पूरे दिन नेपियर टाउन, राइट टाउन आदि क्षेत्रों में हर कुछ देर में बिजली आने और जाने का खेल चलता रहा।
लोग परेशान होकर बिजली कार्यालय फोन करते और वहाँ से जवाब मिलता कि कर्मचारियों को भेज दिया गया है, कुछ ही देर में बिजली सुधर जाएगी। वहीं मदन महल में भी ऐसा ही हाल रहा, जबकि काँचघर क्षेत्र में रात को करीब 2 घंटे अँधेरा छाया रहा।
बताया जाता है कि बुधवार को भरी गर्मी में बिजली की आँख मिचौली से लोग परेशान रहे। हर कुछ देर में बिजली जाने से गर्मी और उमस से लोग परेशान हो गए, वहीं कार्यालयों में इस समस्या के कारण काम नहीं हो पा रहा था।
बिजली अधिकारियों का कहना था कि कोई बड़ी समस्या नहीं थी बस बिजली ट्रिप हो रही थी। हालांकि लगातार ऐसा होने से कई बार लोग खीझ भी गए और बड़े अधिकारियों को भी फोन पर सूचित किया गया। वहीं काँचघर में शाम के वक्त फाॅल्ट आने से 2 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही।