जबलपुर: तय होने से पहले ही दे दिया जाता था किताबों का ऑर्डर

  • पुलिस द्वारा दिल्ली, नोएडा और आगरा के बुक पब्लिशर्स से पूछताछ
  • स्कूल द्वारा छात्रों से अलग से फीस वसूली जाती थी।
  • किताब दुकान संचालकों ने किताबों का ऑर्डर फरवरी माह में ही दे दिया था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 11:28 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली व किताबों में कमीशनबाजी मामले की जाँच के लिए दिल्ली, नोएडा और आगरा गयी पुलिस टीम द्वारा बुक पब्लिशर्स से पूछताछ कर ऑर्डर काॅपी व बिल आदि जब्त किए गए हैं। जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्कूलों में कौन सी किताबें लगनी हैं यह तय होने के पहले ही किताबों की सप्लाई का ऑर्डर कर दिया जाता था। इस मामले में अब बुक डिपो के संचालकों से पूछताछ की जाएगी।

ज्ञात हो कि बेलबाग पुलिस को क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसेशन स्कूल सीएमएस कम्पाउंड की जाँच में पता चला कि स्कूल द्वारा कक्षाओं में कौन सी किताबें लगनी है यह मार्च माह में तय किया गया था लेकिन इससे पहले किताब दुकान संचालकों ने किताबों का ऑर्डर फरवरी माह में ही दे दिया था।

उधर दिल्ली, नोएडा व आगरा पहुँची बेलबाग पुलिस की टीम ने वहाँ के बुक पब्लिशर्स से पूछताछ की और किताबों के ऑर्डर व सप्लाई से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं।

कोर्ट लाने नहीं मिली फोर्स

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा दो किताब दुकान संचालकों को बुधवार को रिमांड पर लिया जाना था लेकिन आरोपियों को जेल से कोर्ट लाने फोर्स नहीं मिलने के कारण उन्हें कोर्ट नहीं लाया जा सका, अब पुलिस आरोपियों को 28 जून को रिमांड पर लेगी।

स्कूल मैदान लीज पर दिया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर स्थित स्कूल मामले की जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्कूल का खेल मैदान निजी फर्म को लीज पर दे दिया गया था, उसी फर्म द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन कराया जाता था, लेकिन स्कूल द्वारा छात्रों से अलग से फीस वसूली जाती थी।

वहीं भेड़ाघाट व धनवंतरी नगर थाना क्षेत्रों की जिन दो स्कूलों में किताब और ड्रेस मनमाने दाम पर बेचे जाने की जानकारी लगी है, उसकी भी जाँच की जा रही है।

Tags:    

Similar News