जबलपुर: जो समिति पात्र, उनके केन्द्र और उपकेन्द्र बनाए जाएँ

  • कलेक्टर ने खरीदी की व्यवस्थाओं के संबंध में ली समीक्षा बैठक
  • गेहूँ का पंजीयन चालू है और चना व मसूर का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा।
  • यदि कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-19 10:23 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रबी सीजन की खरीदी की व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो समिति पात्र हैं, उनके केन्द्र और उपकेन्द्र बनाए जाएँ।

सिकमी के पंजीयन समितियों के माध्यम से होना हैं, अत: जीएमसीसीबी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा समितियाँ बनाएँ। जिन किसानों की स्वयं की भूमि है और वे अपनी रबी फसल का पंजीयन कराना चाहते हैं, वे पंजीयन केन्द्र, एमपी ऑनलाइन, सीएससी व कियोस्क से करा सकते हैं।

गेहूँ का पंजीयन चालू है और चना व मसूर का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि रबी उपार्जन में सभी अधिकारी सतर्कता से कार्य करें।

इसमें यदि कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News