जबलपुर: स्टेट एलाइड इंस्टीट्यूट का भवन तैयार, लेकिन भर्ती नहीं
- फैकल्टी के बिना कैसे शुरू होगा इंस्टीट्यूट
- 6 वर्ष पहले हुई थी मेडिकल कॉलेज में बनाने की घोषणा
- 54 पदाें पर होनी है भर्ती
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बीते करीब 1 वर्ष से स्टेट एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट का भवन तैयार है। भवन के अलावा जरूरत का फर्नीचर भी आ चुका है, लेकिन फैकल्टी न होने से इंस्टीट्यूट अब तक शुरू नहीं हो सका है।
मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्सेस से जुड़े फंड का ट्रांसफर और पदों पर भर्ती प्रक्रिया लंबे वक्त से अटकी हुई है। इधर जिम्मेदारों का कहना है कि पैरामेडिकल काउंसिल को खत्म कर एलाइड काउंसिल बनाई गई है, जिसके बाद रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्टेट एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाने की घोषणा वर्ष 2018 में की गई थी, लेकिन 6 साल बीतने के बाद भी यह इंस्टीट्यूट शुरू नहीं हो सका है। इंस्टीट्यूट के लिए कैंसर अस्पताल के पुराने भवन को नए सिरे से रिनोवेट किया गया है।
पैरामेडिकल के पास करीब 28 करोड़ का फंड
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में संचालित पैरामेडिकल कोर्सेस से जुड़ा करीब 28 करोड़ का फंड है। एलाइड इंस्टीट्यूट शुरू होने साथ ही यह फंड भी ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से की जानी है।
13 कराेड़ की लागत से निर्माण
स्टेट एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाने का प्रस्ताव केंद्र की ओर आया था, जिसमें राज्य सरकार की भी सहभागिता है। इसमें लागत का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार प्रदान करेगी। इंस्टीट्यूट का निर्माण करीब 13 करोड़ रुपयों से होना है। वर्तमान में यूजी की 50 और पीजी की 25 सीटें संचालित हो रही हैं।
जबलपुर में प्रदेश का दूसरा इंस्टीट्यूट
जानकारी के मुताबिक इंदौर में प्रदेश का पहला एलाइड इंस्टीट्यूट शुरू हो चुका है, जबकि जबलपुर में दूसरा इंस्टीट्यूट अब तक शुरू नहीं हुआ। जानकारों का कहना है कि बिल्डिंग भले ही बन जाए, जब तक कर्मचारी और शिक्षक नहीं आएँगे, संस्थान शुरू नहीं हो सकता है।
अगले महीने तक शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
एलाइड काउंसिल सदस्य एवं इंस्टीट्यूट के प्रभारी संचालक डॉ. अजय फौजदार ने बताया कि हाल में प्रदेश सरकार द्वारा एलाइड काउंसिल का गठन किया गया है। परिषद् में पदों पर भर्ती प्रक्रिया लेकर चर्चा हुई है।
विभिन्न पदों पर नियुक्ति को लेकर अर्हताएँ सुनिश्चित की जानी हैं। संभवत: अगले माह तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डायरेक्टर, प्रोफेसर, एसो. प्रोफेसर, क्लास-3, क्लास-4 मिलाकर कुल 54 पद इंस्टीट्यूट के लिए स्वीकृत किए गए हैं।