जबलपुर: नाली निर्माण की अनुमति, पोकलेन से खोद दिया पहाड़

  • तहसीलदार खुद पहुँचे मौके पर और मशीनरी जब्त कर शुरू की जाँच
  • जब्त की गई पोकलेन के अभी तक दस्तावेज नहीं मिले हैं।
  • मौजूद लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पोकलेन मशीन को जब्त कर थाने लाया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-27 13:41 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मझौली तहसील केे ग्राम सुननवानी में अवैध तरीके से जमकर पहाड़ पर खनन का कार्य किया जा रहा था। कई बार इसकी शिकायत की गई और जब जाँच हुई तो मामला बेहद चौंकाने वाला निकला।

जिन लोगों के द्वारा खनन कराकर मुरुम और अन्य खनिज लूटा जा रहा था उन लोगों को कभी नाली बनाने की अनुमति मिली थी। इसी अनुमति के चलते वे पहाड़ खोदने लगे। अब मामला पुलिस तक पहुँच गया है।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर तहसीलदार आदित्य जंघेला को ग्राम सुननवानी में खनन की सूचना मिली। उन्होंने अपने मातहत कर्मियों को एकत्र किया और माइनिंग विभाग तथा पुलिस को सूचित कर मौके पर पहुँच गए।

यहाँ बिना नम्बर की पोकलेन मशीन से पहाड़ी की खुदाई की जा रही थी। तत्काल ही मौके पर मौजूद लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पोकलेन मशीन को जब्त कर थाने लाया गया। पुलिस को देखते ही पोकलेन का चालक मौके से फरार हो गया।

मशीन के दस्तावेज भी नहीं मिले| मझौली तहसीलदार आदित्य जांघेला ने बताया कि ग्राम सुननवानी के खसरा नंबर 41-42 में अवैध खनन की जानकारी प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते मौके का निरीक्षण किया गया।

मौके पर जो लोग अवैध खनन कर रहे थे उन्हें कभी सिहोरा-कटंगी मार्ग पर नाली बनाने का ठेका मिला था। जब्त की गई पोकलेन के अभी तक दस्तावेज नहीं मिले हैं। मामला बनाया जा रहा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

गिट्टी, मुरुम और रेत का अवैध परिवहन करते 4 वाहन जब्त

खनिज विभाग के उड़नदस्ते द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु सोमवार को बरेला, तिलवारा, पनागर एवं गोसलपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। बाईपास में जाँच के दौरान गिट्टी, मुरुम एवं रेत से लदे चार वाहनों को जब्त कर पनागर, बरेला एवं गोसलपुर पुलिस थाना में सुरक्षार्थ खड़े कराए गए।

सभी में अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में उड़नदस्ता प्रभारी उपसंचालक अनिल नारनवरे, सहायक खनिज अधिकारी सोहन सलामे, खनिज निरीक्षक सतीश मिश्रा एवं शिवपाल चौधरी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News