जबलपुर: रोड से लगे नाले में मगरमच्छ का डेरा, राहगीरों पर किया हमला
- खमरिया के होमगार्ड ऑफिस के पास घटना क्षेत्र में दहशत
- लोगों ने फैक्ट्री प्रशासन के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन से भी माँग की है
- सुबह से ही जाल बिछाकर रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन मगरमच्छ जाल से दूरी बनाकर छिपा रहा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया टाइप-2 स्थित होमगार्ड के पुराने ऑफिस से लगे नाले में 4 फीट लंबे मगरमच्छ का डेरा होने से दहशत का माहौल निर्मित है। दरअसल नाले से लगी रोड से फैक्ट्री एरिया के साथ आसपास के गाँव वाले भी गुजरते हैं, जिनमें से तीन-चार लोगों पर मगरमच्छ ने हमला भी किया, जिसके कारण लोग दहशत में हैं।
मंगलवार की रात करीब 8 बजे एक बाइक सवार युवक व उसके दो बच्चों पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया था, लेकिन युवक व उसके बच्चे तेजी से आगे निकलकर बच गए। खबर फैलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ के साथ वन विभाग को सूचना दी गई।
शंकरेन्द्रुनाथ के अनुसार अँधेरा होने के साथ भीड़ के कारण शोरगुल होने से मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं हो पाया। बुधवार की सुबह से ही जाल बिछाकर रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन मगरमच्छ जाल से दूरी बनाकर छिपा रहा।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार होमगार्ड ऑफिस से लगा नाला परियट नदी से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण अक्सर इस नाले में मगरमच्छों का मूवमेंट रहता है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मगरमच्छ ने राहगीरों पर हमला किया हो।
लोगों ने फैक्ट्री प्रशासन के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन से भी माँग की है कि जनहित के लिए इस खुले नाले की पुलिया पर दीवार बनना या इसे कवर्ड करना चाहिए।