जबलपुर: बरगी बाँध से बादलों ने लूटा पानी, 15 दिन में 2 मीटर घटा
- संकट की आहट : अब उपयोगी क्षमता का 20 प्रतिशत जल ही बचा
- बीते साल आज के दिन तक 39 प्रतिशत पानी उपलब्ध था बाँध में
- इस बार गर्मी का सीजन ज्यादा लंबा चला जिससे पानी तेजी से घट रहा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरगी बाँध में पानी तेजी से घट रहा है। तपन वाष्पीकरण और उपयोगिता के हालात में बीते 15 दिन में पानी 2 मीटर नीचे आ गया है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले एक्सपर्ट का मानना है कि अभी फिलहाल चिंता जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन मानसून जल्द आरंभ हो इसको लेकर सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बार गर्मी के दिन ज्यादा बढ़ने से भी पानी ज्यादा तेजी से घटा है। अभी बाँध का जल स्तर 409.60 मीटर है जो उपयोगी क्षमता में 20 प्रतिशत पर है। बीते साल इसी दिन तक बाँध का जल स्तर 414.40 मीटर था, जो लगभग 39 प्रतिशत रहा।
इस तरह बीते साल के मुकाबले पानी कम है। बाँध से अब राइट बैंक कैनाल को पानी देना बंद कर दिया गया है। पेयजल के लिए पम्पिंग के सहारे ही पानी लिया जा सकता है। बरगी बाँध की तरह ही परियट और खंदारी जैसे जलाशयों में भी पानी तेजी से घट रहा है।
43 डिग्री के करीब पहुँचा पारा
इधर मौसम में अभी फिलहाल दो से तीन दिन तक बारिश के कोई हालात नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को पारा 42.7 डिग्री दर्ज किया गया, जिसकी फीलिंग 44 सी थी। शहर में हल्के बादल जरूर सक्रिय हो रहे हैं पर इससे गर्मी से निजात मुश्किल लग रही है।
मौसम बदलाव, संभावना है कि अगले सप्ताह के मध्य तक होगा। आसपास अभी दक्षिण पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटे में पूरी तरह से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
उच्चतम जल स्तर - 422.76
वर्तमान जल स्तर है 409.60
बीते साल इसी दिन 414.40
न्यूनतम जलस्तर 403.55