जबलपुर: बच्चाें को मिलेगी दो बूँद जिंदगी की, अभियान 23 से

  • कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फाेर्स समिति की बैठक
  • कार्ययोजना में ईंट-भट्टे, निर्माण स्थल, वनग्राम एवं पहुँच विहिन ग्रामों को सम्मिलित किया जाए।
  • जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियाे अभियान इस वर्ष 23 जून को आरंभ होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 09:51 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पल्स पोलियो अभियान के दौरान जन्म से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। अभियान के सुचारु व सफल क्रियान्वयन के लिए जिला और ब्लाॅक स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जाए।

कार्ययोजना में ईंट-भट्टे, निर्माण स्थल, वनग्राम एवं पहुँच विहिन ग्रामों को सम्मिलित किया जाए। ये निर्देश बुधवार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने दिए। वे अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फाेर्स समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं।

बैठक में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियाे अभियान इस वर्ष 23 जून को आरंभ होगा, जिसमें पाँच वर्ष की आयु तक के बच्चों को दो बूँद जिंदगी की पिलाई जाएगी।

बैठक में डब्ल्यूएचओ के सर्वेलेंस अधिकारी डाॅ. जलज खरे ने पाॅवर प्वाॅइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पोलियो संबंधी देश, राज्य एवं जिले की स्थिति से अवगत कराया। अभियान की विस्तृत जानकारी भी दी।

बैठक में सीएमएचओ डाॅ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डाॅ. मनीष मिश्रा, एमएल मेहरा, डाॅ. आरके व्यास, डाॅ. विनीता उप्पल, डाॅ. एसएस दाहिया, डाॅ. विनोद गुप्ता, अजय कुरील व विजय पांडे उपस्थित थे।

अभियान के दौरान

>पहले दिन 23 जून को जगह-जगह बूथ पर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी।

>छूटे हुए बच्चों को स्वास्थ्य एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दल 24 व 25 जून को घर-घर जाकर पल्स पोलियाे का ड्रॉप पिलाएगा।

शिविर लगाकर करें संभावित क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग- बैठक में वर्षा काल में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए दलों के गठन पर चर्चा हुई।

इसके लिए औषधीयों का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक सप्ताह के अंदर समस्त पंचायतों में शिविर लगाकर संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग हेतु सैम्पल कलेक्शन करने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र हितग्राहियों की ग्रामवार लाइन लिस्टिंग कर उनके कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

Tags:    

Similar News