जबलपुर: बीच चौराहे पर चेकिंग, दस कदम दूर ही जाम से जनता हलाकान

  • नगर निगम से मालवीय चौक मार्ग पर दयनीय हालात
  • चेकिंग प्वाॅइंट से ही दिख जाता है जाम लेकिन उससे ध्यान हटाकर चालान काटने में रुचि
  • लोगों का कहना है कि शहर में बीते कुछ सालों से ट्रैफिक का कबाड़ा हो चुका है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-15 10:50 GMT

डिजिटल डेेस्क,जबलपुर। ट्रैफिक के नियम में एक दम साफ है कि पुलिस तिराहे और चौराहों पर वाहन चेकिंग नहीं करेगी। इसके बावजूद नगर निगम चौक में ट्रैफिक पुलिस पूरी शिद्दत के साथ जुर्माना वसूली में लगी रहती है।

गौर करने वाली बात यह है इसी चौक में लगा बेहद हाईटेक सिस्टम भी ऑनलाइन चालान की कार्यवाही करता है। दूसरी तरफ दस कदम की दूरी पर मालवीय चौक रोड में जहाँ ट्रैफिक जाम से वाहन चालक दिन-भर हलाकान होते हैं, वहाँ के हालातों से पुलिस का कोई लेना-देना नहीं होता।

शहरी ट्रैफिक को मैनेज करते पुलिस वैसे तो बहुत ही कम चौराहों पर नजर आती है। जहाँ पर ट्रैफिक जाम होता है या जनता यातायात से परेशान होती है वहाँ ट्रैफिक कर्मी नहीं दिखते, ऐसी जगह इनका ठिकाना होता है जहाँ इनका अपना हित सिद्ध हो सके।

लोगों का कहना है कि शहर में बीते कुछ सालों से ट्रैफिक का कबाड़ा हो चुका है। शहर के दो दर्जन से अधिक चिन्हित पॉइंट हैं जहाँ पर ट्रैफिक जाम होता है लेकिन जाम वाले इलाकों में कभी भी निगरानी, प्रबंधन और ट्रैफिक स्मूथ हो इसके लिए कोई वर्क ही नहीं होता है।

दुकानों पर अतिक्रमण दल भी मेहरबान

ननि चौक से मालवीय चौक की ओर लस्सी, जूस की दुकानों की वजह से दिन में कई बारी जाम लगता है। शाम के वक्त तो गर्मियों के दिनों में यहाँ यातायात पूरी तरह से चौपट हो जाता है। लोगों का कहना है कि नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला अमला भी इन अवैध कब्जा धारियों पर मेहरबान है जिसकी वजह से ये लोगों के लिए फजीहत का कारण बने हैं।

Tags:    

Similar News