जबलपुर: जैविक खेती अपनाने से मिलेगा लाभ

  • कृषि में किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
  • वरिष्ठ वैज्ञानिकों की सलाह से कृषि उत्पादन उच्चतम स्तर पर ले जाने की बात कही।
  • योजना की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने कृषकों को दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-22 11:24 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत श्री अन्न उत्पादन प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीके मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। जिसमें श्री सिंह ने जैविक खेती एवं श्री अन्न के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को समय की माँग बताते हुए सभी किसानों से इन्हें अपनाने का अनुरोध किया।

उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना को आम आदमी तक पहुँचाने के लिए अपनी बात कहते हुए कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विभाग से यह अपेक्षा व्यक्त की है कि श्रीअन्न की कृषि में किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. पीके मिश्रा ने केंद्रों में उपलब्ध श्री अन्न के बीज एवं वरिष्ठ वैज्ञानिकों की सलाह से कृषि उत्पादन उच्चतम स्तर पर ले जाने की बात कही। इस अवसर पर आरएस सिसोदिया कुल सचिव, आशुतोष श्रीवास्तव व डीपी शर्मा की उपस्थिति रही।

योजना की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने कृषकों को दी। लगभग 600 कृषकों ने भागीदारी प्रस्तुत की। अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि अमित पांडे, कीर्ति वर्मा, नमिता उड़कुड़े आदि की उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News