जबलपुर: आदतन अपराधियों की जमानत कराई जाए निरस्त
- एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक
- चिन्हित प्रकरणों के संबंध में चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली
- न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के पूर्व एक बार चालान का अवलोकन संबंधित एडीपीओ से कराएँ
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अपराधों की समीक्षा करने एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में राजपत्रित अधिकारियों व एडीपीओ की संयुक्त बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि थाने से थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों की जो जानकारी भेजी जा रही है उस आधार पर प्रकरणों में सशक्त पैरवी कर उनकी जमानत निरस्त कराएँ। उन्होंने चिन्हित प्रकरणों के संबंध में चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित प्रकरणों में सशक्त एवं सारगर्भित पैरवी करें, ये बेहद जरूरी है इससे निश्चित ही क्राइम कंट्रोल में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी, साथ ही आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने के लिए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करें।
बैठक में उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के पूर्व एक बार चालान का अवलोकन संबंधित एडीपीओ से कराएँ एवं ये सुनिश्चित करें कि जो तथ्य डायरी में समाहित होने चाहिए यदि उनमें कोई कमी है तो अपना मार्गदर्शन देते हुए कमी को दूर कराएँ, ताकि माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान ऐसी कोई कमी न रहने पाए जिसका अपराधी फायदा उठा सके।