जबलपुर: प्रौढ़ ने धुआँधार से लगा दी छलाँग, गोताखोर ने बचाया

  • भेड़ाघाट थाना क्षेत्र की घटना, पत्थरों से टकराकर हुआ घायल
  • पूछताछ में उसने मानसिक व पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाना बताया है।
  • नदी में बह रहे व्यक्ति को पकड़कर नदी से बाहर निकला कर उसकी जान बचा ली।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 14:05 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भेड़ाघाट पहुँचे एक व्यक्ति ने सोमवार को आत्महत्या करने के इरादे से धुआँधार से छलाँग लगा दी। इस दौरान वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी व स्थानीय गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए नदी में बह रहे व्यक्ति को पकड़कर नदी से बाहर निकला कर उसकी जान बचा ली।

वहीं छलाँग लगाते समय वह पत्थरों से टकराकर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोटेगाँव निवासी धीरेंद्र सिंह उम्र 52 वर्ष सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब भेड़ाघाट स्थित धुआँधार पहुँचा। वहाँ पर उसने पूजा-पाठ की और फिर छलाँग लगा दी।

उसे छलाँग लगाता देख वहाँ मौजूद प्रधान आरक्षक हरिओम बैस ने स्थानीय गोताखोर नरेश की सहायता से करीब सौ फीट बहने के बाद पकड़कर नदी से बाहर निकाला। पत्थर से टकराने के चलते सिर व माथे में चोटें आ जाने के कारण उसे 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया।

पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी एवं पूछताछ में उसने मानसिक व पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाना बताया है।

Tags:    

Similar News