पातालकोट-तामिया में इस साल होगा एडवेंचर फेस्टीवल, रोमांचक बनाने शुरू हुई तैयारी
- पिछले चार साल से लगातार टल रहा एडवेंचर कैम्प, जिला प्रशासन कर रहा पहल
छिंदवाड़ा। पिछले चार सालों से लगातार टल रहे पातालकोट-तामिया का एडवेंचर कैंप इस बार होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने रूचि दिखाते हुए इसकी तैयारियां शुरू कर दी है और इस कैम्प में होने वाले रोमांचकारी खेलों के लिए संपर्क कर रुपरेखा तैयार की जा रही है। पिछले चार सालों से लगातार किसी ना किसी कारण से यह एडवेंचर कैम्प टल रहा है। इसके पूर्व नवंबर- दिसंबर माह में यह कैम्प होता रहा है, जिसे एक बार फिर शुरू करने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने विशेष रुचि ली है और अब पूरा अमला इसकी रुपरेखा तैयार कर रहा है। इसे और भी भव्य और आकर्षक बनाने के लिए रोमांचकारी खेल और फूड जोन सहित कई नई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एडवेंचर फेस्टीवल का हर साल इंतजार रहता है लेकिन लगातार निरस्त होने के कारण लोगों में मायूसी है। ऐसे में इस कैम्प के लिए अभी से हो रही इन तैयारियों से यह तो तय है कि इस बार रोमांचक तामिया-पातालकोट एडवेंचर कैम्प होगा।
ऐेसे होता है एडवेंचर कैम्प
सामान्य तौर पर नवंबर-दिसंबर माह में ठंड के मौसम में इस कैम्प को आयोजित किया जाता है। तामिया-पातालकोट की पहाडिय़ों के बीच पातालकोट रातेड़ में इस कैम्प को लगाया जाता है। जिसमें स्कूली बच्चों की एक्टिविटी और साहसिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। तामिया-पातालकोट एडवेंचर फेस्टीवल में फूड जोन के अलावा साहसिक खेल गतिविधियां होती है। इसमें आदिवासी परंपरा का भोजन सहित खेल गतिविधियां आकर्षक रहती है। इसके पहले तक एडवेंचर कैम्प आयोजित हुए थे वह चार से पांच दिनों के लिए होते रहे है।
इनका कहना है
- एडवेंचर कैम्प कराए जाने के लिए रुपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आने वाले दिनों में इसे कराया जाएगा।
- शीलेन्द्र सिंह, कलेक्टर
पिछले कुछ सालों में तारीख तय होने के बाद हुआ निरस्त
साल वर्ष २०२२ में एडवेंचर फेस्टीवल की तैयारी करते हुए ९ से ११ दिसंबर तक इसे करना तय हुआ था लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दिया गया। इसके पहले पर्यटन महोत्सव को लेकर १५ से २५ दिसंबर के बीच पातालकोट महोत्सव मनाया जाना तय हुआ था जो बाद में निरस्त हो गया।
निरस्त होने का यह कारण
पिछले साल चुनावी गतिविधियों के कारण एडवेंचर फेस्टीवल नहीं हुआ था। वहीं इसके पूर्व के वर्षोँ में एडवेंचर फेस्टीवल में सारी तैयारी पूरी हो गई थी। यहां पर बैठकों के दौर के साथ दिनांक भी तय हो चुकी थी लेकिन यहां पर फंड की समस्या बताते हुए इसे निरस्त कर दिया गया था। इसके लिए जिला स्तर से वरिष्ठ कार्यालय में फंड की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।