जबलपुर: सीमा विवाद में जर्जर पड़ा लिंक रोड को जोड़ने वाला बड़ा हिस्सा

  • मदन महल स्टेशन से अंडरब्रिज के आसपास गड्ढों से भरी है सड़क
  • राहगीरों के लिए बनी मुसीबत, आए दिन हो रहे हादसे
  • क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते सड़क नहीं बन पा रही है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 12:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मदन महल स्टेशन से अंडरब्रिज के बीच लिंक रोड को जोड़ने वाला बड़ा हिस्सा नगर निगम और रेलवे के सीमा विवाद के कारण जर्जर पड़ा है। अब हालात ये हो चुके हैं, कि यहाँ गड्ढों के बीच सड़क ढूँढनी पड़ती है।

खराब सड़क की वजह से आए दिन इस मार्ग पर एक्सीडेंट और गाड़ी पलटने जैसी दुर्घटनाएँ हो रही हैं। आमनपुर, राइट टाउन, कछपुरा, गढ़ा, यादव काॅलोनी समेत आसपास के कई इलाकों के हजारों रहवासी इस मार्ग का उपयोग प्रतिदन करते हैं, लेकिन जिम्मेदारों को जनता की इस परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।

रेलवे हो या नगर निगम दोनों विभाग फ्लाईओवर निर्माण के चलते सड़क न बन पाने का हवाला देते हैं, लेकिन जल्द ही यहाँ सुधार नहीं किया गया तो बारिश में स्थिति दयनीय बन जाएगी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते सड़क नहीं बन पा रही है, ये बात तो सभी के समझ में आती है। लेकिन राहगीरों की परेशानी को दूर करने के लिए कम से कम इस मार्ग के खतरनाक गड्ढों को भरा तो जा सकता है।

दिन-भर रहते हैं जाम के हालात

फ्लाईओवर निर्माण के चलते वैसे ही थाने से लगी रोड करीब दो साल से बंद है। जिसके कारण होमसाइंस कॉलेज व शास्त्री ब्रिज की तरफ जाने वाले राहगीरों को इसी रोड से गुजरने की मजबूरी है।

लेकिन खराब सड़क के कारण यहाँ दिन-भर जाम के हालात बने रहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल टाइमिंग पर हाेती है, क्योंकि स्कूल बस, वैन के साथ ऑटो की भीड़ लगने से यहाँ मासूम बच्चों को परेशान होना पड़ता है।

Tags:    

Similar News