जबलपुर: 81 फीसदी बच्चों काे मिली "दो बूँद जिंदगी की'
- तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, बनाए गए 2 हजार 448 बूथ
- रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में पल्स पोलियो की दवा पिलाने का तीन दिवसीय अभियान रविवार से प्रारंभ किया गया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षा प्रदान करने जिले में रविवार से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। तीन दिवसीय अभियान के पहले ही दिन लक्ष्य के मुकाबले 81 फीसदी बच्चों को "दो बूँद जिंदगी की' पिलाई गई।
25 जून तक चलने वाले अभियान में 5 वर्ष तक की आयु के 3 लाख 89 हजार 454 बच्चों को पोलियो की दो बूँद दवा पिलाने का टारगेट रखा गया है, जिसके मुकाबले रविवार को 3 लाख 15 हजार 146 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।
इसके साथ ही मेला बाजार, प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन में ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। रेलवे की टीम द्वारा जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेन में होशंगाबाद एवं कटनी तक ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। हाईरिस्क स्थानों एवं ईट भट्टा, निर्माण स्थलों, घुमंतू परिवारों को चिन्हित कर मोबाइल टीम के द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।
रांझी में हुई अभियान की शुरुआत- जिले में अभियान का शुभारम्भ विधायक अशोक रोहाणी की मौजूदगी में सिविल अस्पताल रांझी में हुआ। उन्होंने बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाई।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. मिश्रा, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता, डॉॅ. जलज खरे, डीपीएम विजय पांडेय, अस्पताल प्रभारी डॉ. संजय छत्तानी, डॉ. प्रियंक, डॉ. कमलेश धुर्वे एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मनमोहन नगर स्वास्थ्य केंद्र स्थित पल्स पोलियो बूथ में सामाजिक संस्था सुख-दुख परिवार के सदस्यों द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर बच्चो को उपहार दिए गए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्राें में भी अभियान चलाया गया।
पमरे चिकित्सालय- पश्चिम मध्य रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में पल्स पोलियो की दवा पिलाने का तीन दिवसीय अभियान रविवार से प्रारंभ किया गया है। डीआरएम विवेक शील के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. निर्मला गुप्ता के मार्गदर्शन में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जबलपुर स्टेशन पर रविवार को दवा पिलाई गई।
इस दौरान डाॅ. संदीप कुमार चौहान, डाॅ. गुंजन यादव, डाॅ. कन्नन, अनिल कुमार, मनोज कुमार, श्रीमती रंजना गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। बताया जाता है कि इस अभियान को सफल बनाने जबलपुर, मदन महल, सिहोरा, कटनी, सतना, सागर, दमोह, ब्यौहारी, नरसिंहपुर, पिपरिया सहित अन्य स्टेशनों पर 48 बूथ लगाए गए हैं।