एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 70 हजार

गोहलपुर पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-20 18:00 GMT

 जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक एटीएम से वृद्ध महिला के पेंशन खाते के एटीएम कार्ड को बदल कर जालसाज ने करीब 70 हजार रुपए उड़ा दिए। इस रकम मंे कुछ का ट्रांजेक्शन शहर की ही कुछ दुकान मंे किए जाने का पता चला है। पीड़ित द्वारा मंगलवार को थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूजा होम्स महाराजपुर के पास रहने वाले राजेश सिंह भदौरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी माँ पेंशनर हैं। उनका खाता सेंट्रल बैंक में है। वे अपनी माँ का एटीएम कार्ड लेकर रद्दी चौकी स्थित बैंक शाखा गए थे। एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की तो कार्ड ने वर्क नहीं किया। इस दौरान एटीएम में खड़े व्यक्ति ने मदद करने कहा फिर उक्त व्यक्ति ने उसका कार्ड लगाया और पिन डालने के लिए कहा फिर कहा कि सर्वर प्राॅब्लम है। इस बीच उसका ध्यान भटकाकर उसका कार्ड चंेज कर लिया। लगभग आधे घंटे बाद किस्ताें मंे खाते से 69 हजार 879 रुपए निकाल लिए।

कई दुकानांे में किया लेन-देन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम कार्ड बदल कर आरोपी द्वारा पहले 10-10 हजार रुपए निकाले गए फिर मेडिकल स्टोर में ट्रांजेक्शन किया गया। इसी तरह गोरखपुर स्थित एक ज्वैलर्स दुकान से 30 हजार व एक अन्य ज्वैलर्स दुकान से साढ़े 19 हजार रुपए की खरीदी गयी। पुलिस द्वारा उक्त एटीएम कार्ड से किए गए लेन-देन की जाँच की जा रही है।पी-2

Tags:    

Similar News