बैंक के अंदर ग्राहक का थैला काटकर चुरा ले गए नोटों का बंडल, महाराष्ट्र बैंक जुन्नारदेव में हुई घटना, फुटेज खंगाल रही पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-23 06:49 GMT

डिजिटल डेस्क, जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र बैंक की जुन्नारदेव शाखा में सोमवार को कैश जमा करने गए युवक का थैला काटकर नोटों का बंडल गायब करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर महाराष्ट्र बैंक की शाखा में वार्ड क्रमांक 8 निवासी अजीज कुरैशी १ लाख रुपए जमा करने गए थे। लाल रंग के थैले में नोटों का बंडल रखा हुआ था। अजीज इन रुपयों को खाते में जमा करने के लिए पर्ची भर रहे थे। पर्ची भरने के बाद जब वे काउंटर पर पहुंचे तो थैले से रुपयों का बंडल गायब था। थैला कटा हुआ था। पैसे गायब होने के बाद बैंक में हल्ला मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद दो महिलाओं के बयान दर्ज किए। सीसीटीवी कैमरे खंगाले, संदेहियों की तलाश शुरु कर दी है। हालांकि अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके।

सूने घर से ले उड़े नकदी और जेवरात

तहसील रोड जुन्नारदेव निवासी परवीन पति सिराज अली के घर में नकद सहित जेवरात चोरी होने की घटना सामने आई है। पीडि़ता ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवर सहित ५० हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

चांदामेटा रैयतवाड़ी में भी चोरी

उमरेठ के ग्राम चांदामेटा रैयतवाड़ी में अज्ञात चोरों ने सेवाराम पिता गरजन परतेती के घर को निशाना बनाया। चोरों ने परतेती परिवार के घर से करीब ८० हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News