तामिया घोटाला,बीईओ के पद से शुक्ला को हटाया, बागड़े सस्पेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-18 10:38 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया बीईओ कार्यालय में हुए 43 लाख के घोटाले में गुुरुवार को दूसरी कार्रवाई जनजातीय कार्य विभाग के एसी द्वारा गुरुवार को की गई। तामिया बीईओ के पद से दिनेश शुक्ला को हटाते हुए मामले में लिप्त सहायक ग्रेड-2 सुरेश कुमार बागड़े को निलंबित कर दिया है। अब इस मामले में विभागीय दस्तावेजों के साथ सभी छह आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।

गौरतलब है कि तामिया बीईओ कार्यालय में कोषालय विभाग की टीम ने 43 लाख 55 हजार 307 रुपए की गड़बड़ी उजागर की थी। यहां पदस्थ बाबू हरिप्रसाद पंद्रे द्वारा सरकारी राशि अपने निजी खाते में हस्तांतरित कर ली गई थी। पांच साल में लाखों की राशि का आहरण किया गया। पिछले दिनों एजुकेशन डिपार्टमेंट मामला सामने आने के बाद सभी 55 विभागों की जांच शुरु हुई। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग के तामिया में भी एक जैसी गड़बड़ी का खुलासा हुआ इस प्रकरण मुख्य आरोपी हरिप्रसाद को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। वही गुुरुवार को वर्तमान बीईओ दिनेश शुक्ला को हटाकर सौंसर आदिवासी विकास परियोजना संलग्न किया गया। उसकी जगह तामिया का अतिरिक्त प्रभार हर्रई बीईओ प्रकाश कलंबे का दिया गया है। वहीं बाबू सुरेश बागड़े को निलंबित कर बीईओ कार्यालय जुन्नारदेव अटैच किया गया।

एफआईआर की तैयारी

कोषालय की जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग के अफसरों को प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए हंै। इस मामले में अब विभागीय अधिकारी एफआईआर की तैयारी कर रहे हैं। मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना है। जिसमें दो बीईओ, तीन बाबू और मुख्य आरोपी की पत्नी शामिल है।

बाकी ब्लॉक भी जांच के दायरे में

शासन से आए आदेश के बाद 55 विभागों के तकरीबन 130 कार्यालयों की जांच चल रही है। तामिया के बाद अब जुन्नारदेव के भी दस्तावेजों को कोषालय अधिकारी जांचेंगे। जांच में सबसे ज्यादा ध्यान एजुकेशन और ट्राईबल डिपार्टमेंट पर दिया जा रहा है। दरअसल, सबसे ज्यादा कर्मचारी इन दो विभागों में हैं।

Tags:    

Similar News