तहसील में लोकायुक्त की रेड,पांच हजार लेते पटवारी पकड़ाया
छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में मंगलवार को जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी को धरदबोचा। जमीन नामांतरण के ऐवज में पटवारी द्वारा प्रार्थी से पांच हजार की मंाग की गई थी। आरोपी पटवारी पर मामला पंजीबद्ध करते हुए लोकायुक्त की टीम ने मुचलके पर जमानत भी दे दी।
जानकारी के मुताबिक राजाखोह निवासी अनिल पिता काशीराम सरेआम ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी सुशील सराठे द्वारा पांच हजार मांगे जा रहे है। लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार की रिश्वत के साथ प्रार्थी को आरोपी पटवारी के पास पहुंचाया। आरोपी ने रकम लेकर सीधे तहसील कार्यालय पहुंचा जहां लोकायुक्त ने रिश्वत की रकम के साथ आरोपी को धरदबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए पटवारी को मुचलके पर जमानत दे दी है। इस कार्रवाई में दल प्रभारी स्वनिल दास, निरीक्षक कमल सिंह उईके सहित अन्य पुलिस अमला मौजूद था।
पटवारी संघ कार्यालय में ली रिश्वत, तहसील कार्यालय में पकड़ा
आरोपी पटवारी ने कलेक्टे्रट परिसर के भीतर बने पटवारी संघ कार्यालय में रिश्वत ली थी। लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में पकड़ा। आरोपी के जेब से पांच हजार रुपए भी बरामद किए गए।
लचर प्रशासन...कलेक्ट्रेट परिसर में रिश्वतखोरी का चौथा मामला
कलेक्ट्रेट परिसर में रिश्वतखोरी का ये चौथा मामला है। इसके पहले जबलपुर लोकायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर के जनजातीय विभाग के कार्यालय और एसडीएम ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी को भी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। एक महीने पहले ही रजिस्ट्री विभाग में भी लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बाबू को सर्विस प्रोवाईडर से रिश्वत लेेते गिरफ्तार किया था।
कार्रवाई के बाद हड़कंप
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद राजस्व कार्यालय में हड़कंप मच गया। कलेक्ट्रेट परिसर के अलग-अलग विभागों के कर्मचारी तहसील कार्यालय में एकत्र हो गए। वहीं तहसील कार्यालय के बाकी कर्मचारी अपनी-अपनी सीट से गायब हो गए थे।