झोलाछाप डॉक्टर ने घर आकर वृद्धा की बच्चेदानी का कर दिया ऑपरेशन, मौत
डिजिटल डेस्क, रीवा। मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में बीमार वृद्धा का इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर ने घर पर ही बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद वृद्धा की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने महिला का ऑपरेशन करने वाले रामकरण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०४ सहित एससीएसटी एक्ट एवं मप्र आयुर्विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाई की जा रही है।
तीन दिन से चल रहा था इलाज
मृतका दुआसिया साकेत पत्नी परमेश्वरदीन 65 वर्ष निवासी उकसा कोठार की रहने वाली है। यह जंगली क्षेत्र हैं। बताया जा रहा है कि वृद्धा बुखार से पीडि़त थी। तीन दिन से झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहा था। वह लगभग चार किलोमीटर दूर से आकर इलाज कर रहा था।
बहू को बाहर कर किया ऑपरेशन
बीती शाम झोलाछाप डॉक्टर जब पहुंचा तो घर पर सिर्फ सास-बहू थे। डॉक्टर ने बहू को बाहर कर दिया था। लगभग पन्द्रह मिनट बाद वह बाहर निकला और बहू से बोला कि अंदर जाकर साफ-सफाई कर दो। लेकिन जब बहू अंदर गई तो बिस्तर और सास के कपड़े खून से लाल थे। मांस के कुछ टूकड़े भी पड़े थे। ब्लेड आदि भी पड़ी थी। कुछ ही देर में पता चला कि वृद्धा की मौत हो गई है।
एफएसएल टीम ने की जांच
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी इंद्राज सिंह भी मौके पर पहुंच गए। रीवा से एफएसएल अधिकारी डॉ.आरपी शुक्ला भी पहुंचे। उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से जांच की। बताते हैं कि बच्चेदानी का टुकड़ा बाहर मिला है। हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले और चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल ने परिजन एवं आसपास रहने वालों से घटना को लेकर जानकारी जुटाई।
- वृद्धा का इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किए जाने की बात परिजन ने बताई। वृद्धा की बच्चेदानी का ऑपरेशन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
चेतन मर्सकोले, थाना प्रभारी हनुमना