एसी के चेम्बर में चप्पलबाजी, अधीक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय में मंगलवार दोपहर को जमकर हंगामा हुआ था। प्रभार को लेकर उपजा विवाद चप्पलबाजी तक पहुंच गया था। इस मामले में सहायक आयुक्त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आदिवासी कन्या छात्रावास अमरवाड़ा की अधीक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि सहायक आयुक्त सतेन्द्र ङ्क्षसह मरकाम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार को कार्यालय में आकर अधीक्षिका प्रमिला यादव द्वारा विवाद किया गया। अधीक्षिका द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान पहुंचाया गया। इस आधार पर पुलिस ने आदिवासी कन्या छात्रावास अमरवाड़ा एवं महाविद्यालय कन्या छात्रावास की अधीक्षिका प्रमिला यादव के खिलाफ धारा २९४, ३५३, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सहायक आयुक्त से मिलने अधीक्षिका प्रमिला यादव मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे जिला कार्यालय आई थी। यहां छात्रावास के प्रभार को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। इस बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। इस दौरान अधीक्षिका का स्वास्थ्य बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था।