बाघ का खौफ : वन विभाग की सुरक्षा में मक्के की कटाई

जंगल से सटे गांव में घर से निकलने डरने लगे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-11 11:45 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर - गड़चिरोली जिले के कई क्षेत्रों में बाघ का खौफ इतना अधिक है कि अब वनविभाग की सुरक्षा में मक्का कटाई की जा रही है।बता दें कि सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत व्याहाड़ खुर्द उपवन परिक्षेत्र के वाघोली बुट्टी में  एक महिला मक्का की फसल देखने के लिए गई थी तब बाघ ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन से वनविभाग व्याहाड़ बु. वाघोली परिसर में मक्का की कटाई करने वाले किसानों को सुरक्षा दे रहा है, जिसके बाद ही किसान कटाई के लिए आ रहे हैं। वनविभाग ने बाघ को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं किंतु अब क बाघ वन विभाग के हाथ नहीं लगा है। परिसर के वैनगंगा नदी किनारे व्याहाड़ बु., वाघोली, सामदा, सोनापुर के किसानों ने बड़े पैमाने पर मक्का बोया है लेकिन जनवरी से अब तक सावली तहसील में हिंसक पशुओं के हमले में एक बालक समेत कुल 3 लोगों की मौत को चुकी है। जिससे परिसर में दहशत फैली है। परिसर में बाघ की दहशत को देखते हुए वैनगंगा नदी किनारे व्याहाड बु, वाघोली, सामदा, सोनापुर के किसानों को मक्का की कटाई के लिए वनविभाग की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है। प्रतिदिन तीस से चालीस कर्मचारियों की टीम शूटर के साथ बाघ को पकड़ने के लिए गश्त लगा रही है ।  

Tags:    

Similar News