जंगल सफारी: सचिन तेंदुलकर को हुए "बिजली' और "बबली' परिवार के दर्शन
परिवार व मित्रों के साथ की जंगल सफारी
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर)। विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने परिवार और मित्रों के साथ शुक्रवार को ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के अलीझंझा गेट से ताड़ोबा सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्हें और परिवार को "बिजली' और "बबली' अपने शावकों के साथ दिखाई दी। यहां बता दें कि सचिन तेंदुलकर अपने परिवार और मित्रों के साथ 21 दिसंबर को तीन दिन के लिए ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प में आए और पहले दिन कोलारा गेट से सफारी का लुत्फ उठाया। पहले दिन उन्हें तारा, बबली, बिजली और युवराज नामक बाघ-बाघिन दिखाई दिए थे। तेंदुलकर पत्नी अंजलि और कुछ मित्रों के साथ गुरुवार को दोपहर 3 बजे नागपुर मार्ग से ताड़ोबा में दाखिल हुए और बांबू रिसोर्ट में कुछ देर आराम करने के बाद शाम काे जंगल सफारी की। आज सुबह के राउंड में उन्होंने अलीझंझा गेट से प्रवेश कर सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान बाघिनों के परिवार को देखकर सभी लोग खुश हुए। सचिन तेंदुलकर छठीं बार ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प में सफारी का लुत्फ उठाने आए।