चंद्रपुर: जाणता राजा से पहले चले राजनीतिक महानाटक ने बटोरीं सुर्खियां, भिड़ गए थे समर्थक
- श्रेय के चक्कर में आपस में भिड़ गए थे मुनगंटीवार और जोरगेवार समर्थक
- दोनों के नाम के आमने-सामने गेट लगाने के बाद हुआ विवाद का पटाक्षेप
- समर्थकों में हुई झूमाझटकी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. शहर में शुक्रवार को चांदा क्लब ग्राउंड में आयोजित जाणता राजा महानाटक का मंचन होने के कुछ घंटे पहले स्वागत गेट बैनर लगाने को लेकर सांस्कृतिक कार्य मंत्री व जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार और सरकार समर्थित चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार के समर्थकों में राजनीतिक विवाद मंचन ग्राउंंड के सामने चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग पर हुआ, जो चर्चा का विषय बना। मुनगंटीवार समर्थकों का कहना था कि, पालकमंत्री मुनगंटीवार जिले में विविध आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में स्थानीय विधायक जानबुझकर ऐसा करके श्रेय लेना चाहते हैं। जबकि जोरगेवार समर्थकों ने कहा कि, स्वागत गेट लगाने उन्होंने बाकायदा मनपा से अनुमति ली है और ठीक सामने बैनर लगाना उचित नहीं है। उल्लेखनीय है कि, गुरुवार रात को ही जोरगेवार का स्वागत गेट लग चुका था। जबकि मुनगंटीवार का स्वागत गेट शुक्रवार रात को लगा। विवाद समाप्त होने के पश्चात अब दोनों नेताओं के आमने-सामने बैनर लगे हैं। बता दें कि, सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अगुवाई में पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक समारोह के उपलक्ष्य में चंद्रपुर जिले में 2, 3, 4 और अब 5 फरवरी तक जाणता राजा महानाटक का आयोजन किया है।
सर्वत्र तैयारियों के बीच महानाटक का मंचन देखने आनेवाली जनता का स्वागत के लिए ग्राउंंड के ठीक सामने चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार ने स्वागत गेट लगाया। बैनर में छत्रपति शिवाजी महाराज का बड़े फोटो के साथ उपर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और सांस्कृतिक मंत्री मुनगंटीवार और अपना बड़ा फोटाे लगाया। गुरुवार रात को यह बैनर देखने के बाद हक्का-बक्का रह गए मुनगंटीवार समर्थक भाजपा पदाधिकारी विशाल निंबालकर, राहुल पावडे आदि व कार्यकर्ता शुक्रवार को सुबह उसी स्वागत गेट के ठीक सामने कुछ कदमों पर पालकमंत्री मुनगंटीवार का स्वागत बैनर लगा रहे थे। आमने-सामने बैनर न हो, इसके लिए जोरगेवार समर्थक यंग चांदा बिग्रेड के पदाधिकारी राशेद हुसैन व अन्य समर्थकों ने इस पर आपत्ति जताई। जहां कुछ समय में ही मुनगंटीवार और जोरगेवार समर्थकों में जमकर शाब्दीक विवाद होकर आपस में भीड़ गए थे। इसके कुछ देर रात आपस में सुलह कर ली और दोनों नेताओं के बैनर अब आमने-सामने लगे हैं, जो अब चर्चा का विषय बने हैं।
समर्थकों में हुई झूमाझटकी
बता दें कि, 27 मार्च 2022 को शहर के आजाद गार्डन के लोकार्पण में भी विधायक मुनगंटीवार और विधायक जोरगेवार आमने-सामने आकर उनके समर्थक आपस में भीड़ गए थे और जमकर हंगामा हुआ था। कार्यक्रम में शिरकत करने पहंुची चंद्रपुर की जनता राजनीतिक तमाशबीन बनी थी। इसके बाद भी ऐसे कई मौके आए, जहां इन नेताओं में आपसी खींंचतान न रही हो। कुछ ऐसे भी मौके आए, जिसमें लग रहा था कि दोनों नेताओं में सब कुछ ठीक है लेकिन अब ऐन लोकसभा चुनाव के मुहाने शुक्रवार को मुनगंटीवार-जोरगेवार के समर्थकों का राजनीतिक ड्रामा सर्वत्र चर्चा का विषय बना है।