Chandrapur News: बस-दोपहिया की टक्कर में बालक सहित तीन लोगों की मौत

बस-दोपहिया की टक्कर में बालक सहित तीन लोगों की मौत
  • एक्टिवा सवार को उड़ाया
  • चंद्रपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

Chandrapur News शुक्रवार 8 नवंबर की रात वरोरा वणी महामार्ग के कुचना के कावड़ी क्रासिंग के पास राज्य परिवहन निगम बस और दोपहिया के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोपहिया सवार 2 वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी है। मृतकों में देशराज अच्छेलाल वर्मा (26), अभिमन्यु अशोककुमार भारती (2) और प्रिन्स कुमार विनोद राम (12) शामिल है। हादसे के बाद बस चालक भाग गया। माजरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशराज वर्मा दो नाबालिगों को होंडा एक्टिवा क्रं. एमएच 34 सीई 9347 में बैठाकर कुचना में टिफिन पहुंचाकर वापस लौट रहे थे। जब वे दोपहिया से राष्ट्रीय महामार्ग 930 से कावड़ी क्रासिंग रोड पार कर रहे थे तभी वरोरा से वणी जा रही रापनि की बस क्रं. एमएच 14 बीटी 5064 के ड्राइवर ने सामने से आ रही एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में देशराज वर्मा और अभिमन्यु भारती की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि प्रिंसकुमार भारती गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रिंस को तत्काल उपचार के लिए वरोरा उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया किंतु उसकी हालत गंभीर होने से एम्बुलेंस से चंद्रपुर ले जाया जा रहा था कि भद्रावती के पास उसकी भी मृत्यु हो गयी। मृतक के रिश्तेदार विनोद पंचम राम की शिकायत के आधार पर बस ड्राइवर चंदनवेली जि. गड़चिरोली निवासी चंदू बिरजा कुलटी (43) के खिलाफ धारा 106 (1), 281 सहधारा 184 के तहत अपराध दर्ज किया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी। इस बीच पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए वरोरा उपजिला अस्पताल भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच एसडीपीओ नयोमी साटम और माजरी के थानेदार अमितकुमार पांडेय के मार्गदर्शन में माजरी पुलिस कर रही है।

Created On :   9 Nov 2024 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story