हादसा: करंट लगने से किसान और महिला की मौत

दो अलग-अलग जगहों पर हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-15 06:54 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । दो अलग- अलग घटनाओं में किसान और एक महिला की खेत में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना उसराला व वासेरा गांव की है। मूल तहसील के उसराला ग्राम के 32 वर्षीय देवीदास इष्टाम की करंट लगने के कारण मौत हो गई। घटना 14 दिसंबर की सुबह सामने आई है। देवीदास अपनी खेती से दूसरे के खेत में जा रहे थे कि खेती की सुरक्षा हेतु लगाए गए बिजली के तार का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस क्षेत्र में वन्यप्राणी तथा बाघ जैसे हिंसक प्राणियों का आतंक होने से, किसान अपनी खेती की सुरक्षा करने हेतु चारों ओर से बाड़ में करंट प्रवाहित कर रखते हैं, ऐसे ही उक्त खेत मंे लगाया गया था। इस बात की खबर देवीदास को नहीं थी, इस कारण यह दुर्घटना घटी। किसान की मौत से परिवार को चलाने की समस्या निर्माण हो गई है। इस कारण मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग नागरिकों ने की है।

खेत में काम करने गई थी : सिंदेवाही तहसील में आनेवाले वासेरा गांव में महेश बोरकर नामक व्यक्ति के खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई।  मृत महिला का नाम लताबाई लाटकर (55) है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के नवरगांव अभियंता से फोन द्वारा चर्चा किए जाने पर दबी आवाज में फोन पर चर्चा है कि करंट के संबंध में कुछ बोलने से कतराते नजर आए। सिंदेवाही के थानेदार तुषार चव्हाण से पूछे जाने पर 4.30 तक पोस्टमार्टम शुरू होने की जानकारी दी।  

Tags:    

Similar News