चंंद्रपुर के गांवों में दहशत फैलानेवाली बाघिन पकड़ी गई

बाघिन को ट्रैक्युलाइज कर पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 11:06 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर से कुछ किमी दूरी पर स्थित मोरवा, वांढरी जैसे गांव परिसर में पिछले कुछ दिनों से दहशत फैलानेवाली बाघिन को पकड़ने में वनविभाग की टीम को सफलता मिली है। चंद्रपुर वनविभाग अंतर्गत वांढरी गांव परिसर के खेत खलिहान में बाघिन को ट्रैक्युलाइज कर पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मोरवा, वांढरी जैसे परिसर के गांवों में बाघ का विचरण होने के कारण किसानों के साथ ग्रामीणों में भारी दहशत थी। बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीणों ने वनविभाग से की थी। मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने वनविभाग ने बाघ को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की। जहां सोमवार शाम को वांढरी परिसर में बाघ का लोकेशन मिला। वनविभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने की तैयारी शुरू की। जहां ट्रैंक्युलाइज रकर बाघ को पिंजराबंद किया गया। ताड़ोबा के पशुवैद्यकीय अधिकारी डा.रविकांत खोब्रागडे ने स्वास्थ्य जांच की। जबकि डॉट शूटर अजय मराठे ने मारा। अब तक 58 बाघ-बाघीन पकड़ चुके डा.रविकांत खोब्रागडे ने बताया कि, यह बाघ मादा प्रजाति की होकर उपवयस्क हैं। उधर आरएफओ राजेंद्र घोरूडे ने बाघ पकड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्रवाई चल रही है।

Tags:    

Similar News