चंद्रपुर: कच्चेपार के जंगल में दिखाई दिया बाघों का डेरा, खेतिहर मजदूरों में भारी दहशत

  • इन दिनों बाघों के कुनबा नजर आ रहा
  • कच्चेपार परिसर में बाघ ने हमला कर बकरियों का शिकार किया
  • किसान, खेतिहर मजदूरों में भारी दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-29 12:34 GMT

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही (चंद्रपुर). तहसील के कच्चेपार परिसर में इन दिनों बाघों के कुनबा नजर आ रहा है। इस वजह से आवाजाही करने वाले खेतों में काम करने वाले किसान, खेतिहर मजदूरों में भारी दहशत है। चार बाघों की संख्या वाला यह फोटो कच्चेपार परिसर में लगाए ट्रैक कैमरे में कैद हुआ है। तहसील के अनेक परिसर में बाघ और तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से किसान और खेतिहर मजदूरों में दहशत फैली है। कुछ दिनों पूर्व ही कच्चेपार परिसर में बाघ ने हमला कर बकरियों का शिकार किया था। नागरिकों की मांग के बाद वनविभाग की ओर से कच्चेपार परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए। दो दिन पूर्व रात के समय पर ट्रैप कैमरे ने चार बाघों के विचरण काे ट्रैप किया है। इससे साफ होता है कि कच्चेपार परिसर में चार बाघों का डेरा है। वनविभाग की ओर से बार-बार नागरिक और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की अपील की जा रही हैै। बाजवूद अनेक लोगों को जंगल में जाना पड़ता है। इस वजह से खतरा बना रहता है। अब कच्चेपार में बाघों का कुनबा दिखाई देने से अधिक सावधानी बरतने की अपील वनविभाग ने की है।

नकली पुलिस बनकर वसूली करने वाले दो भाई गिरफ्तार

उधर चंद्रपुर पुलिस की वर्दी, जूते तथा हाथ में लाठी लेकर सड़क पर खड़े होकर जिवती तहसील के मारई पाटन भगवान के दर्शन को जानेवाले वाहनों को रोकना, खुद को पुलिस बताकर पैसे वसूल करने वाले दो भाइयों को उड़न दस्ता जिवती पुलिस ने गिरफ्तार किया। वाहन चालक कैलाश भाऊराव कालेकर की शिकायत पर फर्जी पुलिस के खिलाफ जिवती पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया गया। श्याम गोदरू कोटनाके (32) तथा कृष्णा गाेदरू कोटनाके (27) घोड़ाअर्जुनी, गोंडगुडा ऐसे आरोपियों के नाम बताए गए हैं। जिवती पुलिस द्वारा मिली जानकारी 27 मार्च की सुबह धोंडाअर्जुनी गोंडगुडा चौक में पुलिस के जैसे दिखने वाली डागरी टी-शर्ट, पैर में डागरी जुते व हाथों में पुलिस की लाठी लेकर एक तथा दूसरा साधारण कपड़े पहनकर पुलिस होने की बात बता रहा था। मारईपाटन देवदर्शन को जानेवाले यवतमाल जिले के मारेगांव तहसील हटवांजरी स्थित बोलेरो पिकअप वाहन क्रमां एमएच 37 टी 1255 वाहन को दोनों ने राेका। उसके बाद वाहन चालक से 200 रुपए लिए। पैसे देने के बाद वाहन चालक कुछ न पूछते हुए आगे चला गया। लेकिन फिर से वाहन को आगे चुनाव के उड़न दस्ते ने रोका। तब पिकअप वाहन चालक ने सभी हकिकत बताई जिसके बाद उड़न दस्ते ने तत्काल इसकी जानकारी जिवती पुलिस को दी। जिवती पुलिस थाना उपनिरीक्षक कोमलकुमार सूर्यवंशी, पुलिस हवालदार देविदास वेलादी, पुलिस अमलदार जगदीश मुंडे, शरद राठोड, रमाकांत केंद्र ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों फर्जी पुलिस को हिरासत में लिया। दोनों फर्जी पुलिस भाई होकर पुलिस ने टी-शर्ट, जुते व लाठी जब्त कर मामला दर्ज किया।

Tags:    

Similar News