हमला: भालू के हमले में किसान घायल

समय सूचकता दिखाने से बची जान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 09:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नेरी (चंद्रपुर)। चिमूर तहसील के नेरी समीप स्थित बोथली-लोहारा मार्ग के नाले समीप खेत में एक भालू ने किसान पर हमला कर दिया। किसान के समय सूचकता दिखाने से उसकी जान बच गई।  घायल किसान को पहले नेरी और बाद में चिमूर उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया। लोहारा निवासी संभा वारलू डांगे (70) रविवार की सुबह खेत में गया था। वहां नाला पार कर एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ खेत में आ गई। इस बीच खेत की फसल का निरीक्षण कर रहे संभा को भालू दिखाई नहीं दिया किंतु भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा उसने समय सूचकता दिखाते हुए डंडे से भालू पर वार कर दिया जिससे भालू वहां से भाग गई। घायल संभा डांगे किसी प्रकार खेत के मेड तक पहुंचा और मार्निंग वाक को निकले युवकों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही युवाओं ने उसे नेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया। घटना की सूचना मिलते ही वनविभाग नेरी वनपरिक्षेत्र के क्षेत्रसहायक रासेकर ने भेंट कर उनका हाल जाना। संभा को आगामी उपचार के लिए उपजिला अस्पताल चिमूर में दाखिल किया है। 


Tags:    

Similar News