पुलिया से गिरकर युवक की मौत, अब तक चार गवां चुके हैं जान

  • संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
  • अब तक चार लोग गवां चुके हैं जान
  • सड़क पर बनी एक पुलिया मौत की पुलिया बन चुकी है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-24 17:02 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल शहर के डीआरएम ऑफिस से अवधपुरी की ओर जाने वाली सड़क पर बनी एक पुलिया मौत की पुलिया बन चुकी है। यहां बीते बुधवार को एक युवक अजय विश्वकर्मा की इस पुलिया से गिरकर नुकीले पत्थर पर सिर के बल गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि इस पुलिया से गिरकर यह पहली मौत नहीं हैं, अपितु इससे पहले भी चार लोग इस पुलिया से गिरकर अपनी जांन गवां चुके हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर पुलिया के दोनों किनारों पर गिरने से बच सकने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मेडिकल काॅलेज में नौसिखिए चला रहे करोडों की मशीनें 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल काॅलेज, जबलपुर के स्कूल फपल्मोनरी विभाग में डीएम कोर्स के लिये करोडों रूपये की अत्याधुनिक मशीनों को एक्सपर्ट के बजाय नौसिखियों द्वारा चलाने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने डीन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मेडिकल काॅलेज, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Tags:    

Similar News