भोपाल: महिला बाल विकास संचनालय का घेराव आज, 5 कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ने से नाराजगी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि बाल भवनों के संविदा कर्मियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संविदा कर्मियों को समकक्ष वेतनमान का 100 प्रतिशत लाभ दिए जाने की घोषणा की थी। प्रदेश में जवाहर बल भवन भोपाल सहित कुल 7 बाल भवन संचालित है महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेश स्तर पर संचालित जवाहर बाल भवन को छोड़कर शेष 6 संभाग स्तर पर संचालित बाल भवनों के संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ा दिया गया है, लेकिन भोपाल बाल भवन के 5 कर्मचारियों इसका लाभ नही मिलने से इनमें आक्रोश है। इसको लेकर बालभवन के कर्मचारी मंगलवार को अरेरा हिल्स स्थित महिला बाल विकास विभाग के मुख्यालय वात्सल्य भवन में धरने पर बैठकर घेराव करेगें।
राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणानुसार 26 सितंबर को आदेश जारी किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित समेकित बाल विकास परियोजना आईसीपीएस के संविदा कर्मचारी की भी समकक्षता निर्धारित करते हुए 27 सितंबर को आदेश जारी किया है। इस आदेश में जवाहर बाल भवन के संविदा कर्मियों को ही छोड़ दिया गया है। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार सभी संविदा कर्मियों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 100% वेतन मान का लाभ दिया जाना है अतः जवाहर बाल भवन भोपाल के संविदा कर्मियों को भी समान प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार 100% वेतनमान का लाभ दिलाने हेतु मंगलवार को संचालनालय महिला एवं बाल विकास का घेराव किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी कह रहे है की इनका गजट नोटिफिकेशन नही है जबकि पद मध्य प्रदेश शासन महिला बाल विकास से स्वीकृत है। उन पदो पर विधिवत चयन प्रक्रिया के माध्यम से भर्ती की गई है। उन्हांेने आरोप लगाया कि भोपाल जवाहर बाल भवन के संचालक उमाशकर नगाइच गलत जानकारी देकर विभाग को भ्रमित कर रहे है।